Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता

Like Up: (0)
Like Down: (0)
Created: 27 Sep. 2019

भारत विकास परषिद्, चरखी दादरी इकाई ने स्थानीय आदर्श धर्मशाला में अंतरविद्यालय हिंदी एवं संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। परिषद् हर वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन करता है। आज के कार्यक्रम में नगर के विभिन्न विद्यालयों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडवोकेट सुनील श्योराण जिला सचिव भाजपा ने माँ भारती और स्वामी विवेकानन्द के चरणों में दीप प्रज्ज्वलन और पुष्प अर्पण से किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में इस तरह के कार्यक्रमों के सकारात्मक पहलू पर चर्चा करते हुए परिषद् को बधाई दी। हिंदी गायन प्रतियोगिता में डी.आर.के. आदर्श स्कूल ने प्रथम, आर्यन्स मॉडल स्कूल ने द्वितीय और परसराम हेत राम स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृत गायन प्रतियोगिता में डी.आर.के. स्कूल प्रथम, आर्यन्स मॉडल स्कूल द्वितीय और भारत पब्लिक स्कूल तृतीय रहा। गुरू वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में नगर व आस-पास के तेरह विद्यालयों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। निर्णायक मंडल में डॉ. कमल नयन, संजय शर्मा और अनीता मित्तल रहे। शहर के वरिष्ठ एडवोकेट जीतराम गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
निर्णायक मंडल ने सभी प्रतिभागियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। सभी विजेताओं को मुख्या अतिथि ने सपत्नीक स्मृति चिह्न भेंट किया। इसके सा्थ-साथ गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में पधारे सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न भेंट किया। कार्यक्रम में इकाई संस्थापक सदस्य विजय गर्ग, जिला अध्यक्ष राजीव अरोड़ा,जिला सचिव जय भगवान अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक राजेश अग्रवाल आदि अनेक सदस्य उपस्थित हुए।