Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

गुरु वंदन-छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम

In: Sirsa
Like Up: (0)
Like Down: (0)
Created: 10 Sep. 2019

शिक्षक दिवस पर शाहपुर बेगु सरकारी स्कूल मेँ उत्कृष्ट शिक्षको व टॉपर छात्र/ छात्राओं को भारत विकास परिषद सिरसा ने किया सम्मानित
सिरसा। भारत विकास परिषद सिरसा शाखा ने शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर शाहपुर बेगु स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 3 शिक्षकोँ श्री तेजिन्द्रँ सिँह श्रीमती मधु खुँगर व श्रीमती पायल शर्मा व कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पांच छात्र/ छात्राओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। शाखा अध्यक्ष रमेश जींदगर ने इस अवसर पर जरूरतमंद होनहार बच्चों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध करवाने की भी घोषणा की और स्कुल के सर्वांगिण विकास मेँ सहयोग का आश्वासन दिया। स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन गौतम ने स्कुल के चहुँमुखी विकास मे सबका साथ सबका विकास का नारा दिया उपस्थित माननीय सरपँच श्री चन्द्रभान व पार्षद प्रतिनिधि श्री जगदीश जी ने स्कुल के विकास के लिए सभी स्टॉफ सदस्यों व बच्चों को पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया। भाविप के प्रदेश महासचिव हरिओम भारद्वाज ने समाज में शिक्षकोँ की भूमिका का महत्त्व बताया और उत्कृष्ट पांचों छात्र/छात्राऔँ को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्र में सभ्य समाज के निर्माण में छात्रोँ की भूमिका महत्त्वपूर्ण मानी जाती है और उनका शिक्षित होना अति आवश्यक है। इसलिए विद्मार्थियौँ को प्रोत्साहित करने की दिशा में कदम अवश्य उठाए। विशव हिन्दु परिषद के विभागाध्यक्ष श्री बृजमोहन शर्मा जी ने स्वस्थ व सभ्य तथा समृद्ध समाज के लिए शिक्षकोँ की व विद्मार्थियोँ की भूमिका को लेकर विचार रखे।इस दौरान श्री अशोक गुप्ता नेत्रदान सयोजँक भाविप द्बारा विद्यालय के सभी बच्चों से नए कीर्तिमान को स्थापित करने का वादा लिया गया। भाविप के जिलाध्यक्ष श्री प्रमोद मोहन गौतम ने भी इस अवसर पर सबको बधाई सदेँश दिया। इस अवसर पर ओरियँटल बेँक के अधिकारी श्री सुरेश कुमार ने 100 स्कुल डे्स एक सौ विद्मार्थियोँ के लिए उपहार स्वरूप अपनी मांता जी के साथ आकर शिक्षक दिवस पर देने का पावन कार्य करते हुए विद्मार्थियोँ से बाधाऔँ से ना डरते हुए आगे बढ़ने का काम करने की जरूरत पर बल दिया। इस मौके पर pgt math श्री अशवनी कुमार श्री रमेश कुमार श्री मती सोनिया श्रीमती सुषमा श्रीमती सुरेश कुमारी श्री बलराम व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे। श्रीमती सुषमा ने सुन्दर ढँग से मँच सँचालन किया।शाहपुर बेगु के सरपँच श्री चन्द्रँभान व पार्षद प्रतिनिधि श्री जगदीश जी व स्कुल प्राचार्य श्रीमती सुमन गौतम ने सभी शिक्षकोँ व छात्र/ छात्राऔँ को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए सभी मेहमानोँ का धन्यवाद किया गया।