Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
गौ सेवा/गौ सरंक्षण
दिनांक 6 सितंबर 2019 को भारत विकास परिषद शाखा उकलाना द्वारा आज उकलाना मंडी की श्री कृष्ण गौशाला में गायों को पेट की बिमारियां, कमजोरी,चारा न खाना व बुखार आदि से बचाव हेतु होम्योपैथिक दवाई पिलाई गई जिसमें संस्था के करीब 16 सदस्य पहुंचे ।इसके साथ ही जो गाय गर्भधारण करने में असमर्थ थी उनके लिए होम्योपैथी उपचार दिया गया तथा गर्भवती गायों को गर्भावस्था के दौरान किसी तरह की समस्या जैसे फूल दिखाना आदि से बचाव हेतु व प्रसव आसानी से हो , जेर आसानी से निकल जाए के लिए होम्योपैथिक दवाई दी गईप्रकल्प प्रमुख डॉ अनिल गोयल ने बताया की होम्योपैथी दवाओं का शरीर पर कोई भी गलत असर नहीं होता और इन दवाओं से पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी बढ़ जाती है।