Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

स्वास्थ्य जागरूकता अभियान

In:
Like Up: (0)
Like Down: (0)
Created: 08 Sep. 2019

राजकीय विद्यालय फरैण में किया किशोर स्वास्थ्य दिवस एवं नेत्रदान का आयोजन
नरवाना, 7 सितम्बर (नरेन्द्र जेठी) आज स्वास्थ्य विभाग नरवाना से आरबीएसके की टीम डा० सविता के नेतृत्व में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच एवं आरकेएसके की सलाहकार ममता ने किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया। यह आयोजन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भारत विकास परिषद के सहयोग से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरैण में किया गया । इस अवसर पर विद्यालय प्राध्यापक अशोक गोयल, निशांत गर्ग, राकेश डीपीई, राकेश कुमार, समीर, महावीर गुप्ता, भारत विकास परिषद नरवाना के अध्यक्ष रमेश वर्मा, सचिव सुमित शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रवीण मित्तल व राजेश टाँक उपस्थित रहे। इस अवसर पर एसएमओ नरवाना डा० देवेन्द्र बिंदलिश के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नेत्रदान पखवाड़ा अंतर्गत नेत्रदान के लिए बच्चों व स्टाफ को जागरूक किया तथा स्वास्थ्य जागरूकता के लिए रैली निकाली। विद्यालय प्राचार्य रमेश सिंगला ने स्वास्थ्य विभाग की टीम का विद्यालय में स्वागत किया तथा बच्चों को स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बताया। भारत विकास परिषद के जिला अध्यक्ष सुरेश मित्तल ने बताया कि भारत विकास परिषद समय-2 पर स्कूलों में स्वास्थ्य कैम्पों का आयोजन करवाती रही है।