Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

शिक्षक-दिवस

In:
Like Up: (0)
Like Down: (0)
Created: 08 Sep. 2019

*भारत विकास परिषद शाखा नरवाना हमेशा से ही केंद्र से दिशा निर्देशित एवं सांस्कृतिक, सामाजिक और राष्ट्रीय पर्वों को बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाता आ रहा है।*

*इसी संदर्भ में कल 5 सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के रूप में बड़े शानदार तरीके के साथ मनाया गया ।*
*परिषद के सदस्यों ने, विशेष रूप से जो शिक्षक के रूप में राष्ट्र एवं समाज की सेवा कर रहे हैं,*
*उन्होंने अपने-अपने कार्य-क्षेत्र में इस दिवस को बड़े उत्साह से आयोजित किया।*
*श्री संजय चौधरी जी ने बडनपुर, श्री महावीर प्रसाद गुप्ता जी ने कर्मगढ़ ,श्री सुरेश मित्तल जी ने फरेन, डॉक्टर रूप सिंह जी ने कलोदा, श्री नत्थू राम जी ने इस्माइलपुर , श्री राजेश टांक जी ने ढाणी नरवाना में अपने-अपने सरकारी स्कूलों में शिक्षक दिवस को आयोजित किया।*

*इनके साथ-साथ शाखा नरवाना के सम्मानित सदस्य,*
*जो निजी शिक्षण संस्थाओं में अपनी सेवाएं समाज को दे रहे हैं, उन्होंने भी इसे उत्सव के रूप में सेलिब्रेट किया और पूर्व राष्ट्रपति श्री राधाकृष्णन सर्वपल्ली जी को याद करते हुए माला अर्पित की।*

*श्रीमती बेला सिंगला जी, श्रीमती मंजू मित्तल जी , श्री सतपाल जागलान जी, श्री दीपक सिंगला जी और श्री सत्यवान जी , श्री गुरप्रीत दुआ जी ने अपने-अपने शिक्षण संस्थाओं में शिक्षक दिवस मनाया।*
*शाखा नरवाना के शिक्षक वर्ग ने सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में 'गुरु-वंदन , छात्र-अभिनंदन' के तहत जिन छात्र-छात्राओं ने शिक्षा और खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हैं , उनको सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया।*

*सभी विद्यार्थियों ने भी कृतज्ञ होकर गुरु-जनों का आशीर्वाद लिया और उनकों शिक्षा, दिशा-निर्देश और परिश्रम के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया।