Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता
भारत विकास परिषद सिरसा शाखा द्वारा परिषद भवन में वार्षिक राष्ट्रीय समूहगान एवं संस्कृत गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन परिषद भवन सिरसा में किया गया। शाखा अध्यक्ष रमेश जींदगर ने इस सिलसिले में बताया कि यह प्रतियोगिता हर वर्ष भारत विकास परिषद एवं हरियाणा संस्कृत अकादमी पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जाती है। कार्यक्रम में जिला की सरकारी व प्राइवेट स्कूल की 20 टीमों के 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और देश भक्ति के गीतों का गायन किया। सभी प्रतिभागी स्कूलों की टीम व विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न व मेडल देकर सम्मानित किया। प्रथम विजेता टीम डीएवी सीनियर सैंकेंडरी स्कूल को 5100 रुपये, द्वितीय विजेता टीम जीआरजी सीनियर स्कूल सिरसा को 3100 रुपये व तृतीय विजेता टीम डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल को 2100 रुपये की राशि व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता के.के. अरोड़ा क्षेत्रीय मंत्री (संपर्क) भारत विकास परिषद व हरिओम भारद्वाज महासचिव हरियाणा पश्चिम ने की। इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कमिश्नर(आईएएस) एवं शासन सुधार प्राधिकरण के सदस्य हरभजन सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि सुरेंद्र गोयल, खेमचंद गोयल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। केंद्रीय एवं प्रांतीय अधिकारी रमेश गोयल, हरबंस नारंग, प्रमोद गौत्तम, अशोक गुप्ता, दीपक शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम में प्रकल्प प्रमुख मित्रसेन गर्ग, विश्वबंधु गुप्ता को अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया। हरियाणा संस्कृत अकादमी पंचकूला के निदेशक डॉ. सोमश्वर दत्त में महत्त्वपूर्ण सहयोग के लिए शाखा अध्यक्ष रमेश जींदगर ने आभार जताया। हरिओम भारद्वाज ने बताया कि संस्कृत ही एक ऐसी भाषा है जो बच्चों में संस्कार एवं देशभक्ति की भावना जागृत करती है और इस कड़ी में डॉ. सोमश्वर दत्त के प्रयास सराहनीय है। केंद्रीय मंत्री केके अरोड़ा ने कहा कि भारत विकास परिषद द्वारा पूरे देश में यह प्रतियोगिता सभी शाखाओं द्वारा बच्चों में देशभक्ति की भावना व भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष करवाई जाती है जिसमें सभी स्कूलों के बच्चे बढ़चढ़ कर भाग लेते है। कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष रमेश जींदगर, सचिव सूर्यकांंत शर्मा, कोषाध्यक्ष डीएन अग्रवाल, महिला प्रमुख सविता बांसल, कार्यकारिणी सदस्य मक्खनलाल गोयल, सुशील गुप्ता, सुरेंद्र बांसल, गंगाधर वर्मा, देवेंद्र पाहुजा, भगवानदास बांसल, डॉ. राजकुमार निजात, सुरेंद्र जोशी, मदन गोयल, एसपी ग्रोवर, नरेश छाबड़ा, छगन सेठी, नील कमल सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।