Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
मोबाइल ऐप्प महाभारत को जानो का विमोचन
भारत विकास परिषद् हरियाणा पश्चिम प्रांत द्वारा टोहाना में आयोजित प्रांतीय कार्यशाला में प्रांत की दूसरी मोबाइल ऐप्प महाभारत को जानो का विमोचन किया गया। ऐप्प का विमोचन मुख्यअतिथि श्री सुभाष बराला प्रदेशाध्यक्ष हरियाणा बीजेपी, भारत विकास परिषद् के उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार वधवा, राष्टीय मंत्री श्री सुधीर वर्मा, उतर रीजन के क्षेत्रीय मंत्री श्री सी.पी. आहूजा, क्षेत्रीय मंत्री श्री के.के. अरोड़ा, हरियाणा पश्चिम प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष श्री महिपाल यादव, प्रांतीय महासचिव श्री हरिओम भारद्ववाज, प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री हुकमचन्द गोयल, प्रांतीय संगठन मंत्री श्री जियालाल बंसल, प्रांतीय संयोजक श्री ललित चोपड़ा व श्री ओ.पी. गुप्ता जिला संयोजक ने महाभारत को जानो ऐप्प को डाउनलोड कर शुभारम्भ किया। ऐप्प संयोजक ललित चोपडा़ ने बताया कि मात्र 2 एम.बी. से भी कम साइज, महाभारत से सम्बन्धित 1100 से भी अधिक प्रश्न-उतर व एक बार प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद बिना नेट का प्रयोग किए ऐप्प को चलाना जैसे विशेषताओं से सुसज्जित इस ऐप्प को प्रांतीय दायित्वधारियों के मार्गदर्शन व नेतृत्व में बहुत ही सावधानी पूर्वक तैयार किया गया है। ऐप्प में उपलब्ध प्रश्न-उतर को संग्रहित करने में जीन्द से भारत विकास परिषद् के सदस्य श्री ओ.पी. गुप्ता एवं श्री रजनीश बहल का विशेष व सराहनीय योगदान रहा है। मुख्यअतिथि सहित समस्त राष्टीय/क्षेत्रीय एवं प्रांतीय परिषद् दायित्वधारियों ने संस्कारों से जुड़ी इस ऐप्प की सराहना करते हुए इससे अधिक से अधिक जुड़ हमारे विश्व प्रसिद्ध महाकाव्य को जानने व समझने का आवाहन किया।