Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

दायित्व ग्रहण कार्यक्रम

In: Sirsa
Like Up: (0)
Like Down: (0)
Created: 06 May 2019

भारत विकास परिषद सिरसा शाखा द्वारा हिसार रोड स्थित परिषद भवन में दायित्व ग्रहण एवं परिवार मिलन समारोह वर्ष 2019-21 का आयोजन किया गया जिसमें परिषद से जुड़े सदस्य सपरिवार व शहर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय मंत्री रमेश गोयल, हरियाणा पश्चिम के प्रदेश महासचिव हरिओम भारद्वाज, उपाध्यक्ष एस.पी जग्गा व कोषाध्यक्ष हुकमचंद गोयल के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि सुनीता दुग्गल ने शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के प्रदेशाध्यक्ष भूपेश मेहता, समाजसेवी श्याम बजाज, लॉयन नेत्र बैंक सिरसा के संस्थापक डॉ. विनोद गुप्ता, तनिष्क शोरूम संचालक प्रदीप लौहिया ने शिरकत की। कार्यक्रम अध्यक्ष रमेश गोयल ने वर्ष 2019-21 के लिए सिरसा शाखा हेतु रमेश जींदगर को अध्यक्ष, सूर्यकांत शर्मा को सचिव, डीएन अग्रवाल को कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपते हुए दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वाहन की शपथ दिलाई। इस दौरान परिषद में शामिल 25 नये सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई। इस मौके पर मुख्यातिथि सुनीता दुग्गल व भूपेश मेहता ने परिषद के सामाजिक कार्यों की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद समाजसेवा क्षेत्र में अग्रणी भूमिका अदा कर रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में परिषद समाज से जुड़े अन्य कार्यों को भी अपने प्रकल्पों में शामिल करे। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान अशोक गुप्ता ने परिषद द्वारा गत वर्ष किए गए प्रकल्पों का विस्तारपूर्वक उल्लेख किया। प्रांतीय महासचिव हरिओम भारद्वाज ने परिषद के उद्देश्यों एवं नेत्रदान व नेत्र प्रत्यारोपण के महत्त्व पर जानकारी दी और कहा कि परिषद जरूरतमंदों का नि:शुल्क नेत्र प्रत्यारोपण करेगा। इस दौरान हरिओम भारद्वाज ने लोगों से नेत्रदान करने की अपील की ताकि जरूरतमंदों को लाभ मिल पाये। जिलाध्यक्ष प्रमोद गौत्तम ने मंच के माध्यम से परिषद के उद्देश्यों का उल्लेख किया। मंच संचालन प्रकल्प प्रमुख कस्तूरी छाबड़ा ने किया। नवनियुक्त अध्यक्ष रमेश जींदगर ने आए हुए तमाम अतिथियों का स्वागत किया जबकि प्रदेश संयोजक हरबंस नारंग ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर भारत को जानो के प्रदेश संयोजक ललित चौपड़ा फतेहाबाद व भारती डबवाली सहित शहरभर से अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।