Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
गौ सेवा/गौ सरंक्षण
आज भारत विकास परिषद शाखा चरखी दादरी द्वारा श्री कृष्ण गौशाला नजदीक नई सब्जी मंडी में गायों के लिए सवामणी लगाई गई ।शाखा सचिव राजेश गुप्ता ने बताया यह सवामणी कोषाध्यक्ष चंद्र मोहन गोयल के सहयोग से लगाई गई। सवामणी प्रमुख प्रवीन बिंदल ने बताया की गायों को खिलाने के लिए सवामणी दलिया गुड व चने की चुरी से तैयार की जाती है जो कि गौ माताओं के लिए अत्यंत पौष्टिक होती है। परिषद सदस्य अपने हाथों से गायों को सवामणी खिलाते हैं व असीम आनंद का अनुभव करते हैं। इस अवसर पर परिषद् सदस्य ओमानंद गुप्ता ,हरीश गर्ग, सारंग कौशिक, राजेश गुप्ता, चन्द्र मोहन गोयल, ज्योति गोयल जिला अध्यक्ष राजीव अरोड़ा, जिला सचिव जयभगवान अग्रवाल, गोभक्त कुलदीप गर्ग ,सतीश हड़ोदिया ,सविता गोयल, बजरंग लाल ,सुनील जैन, नवल किशोर बधवानिया,गजानंद समसपुरिया,अमित आदि उपस्थित रहे।