Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
जागरुकता अभियान
दिनांक 16/04/2019 को श्री कृष्ण ग्रोवर जी की अध्यक्षता में बंटी प्रिंटर्स पर सड़क सुरक्षा विषय पर एक बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में फतेहाबाद ट्रैफिक इंचार्ज श्री रामधन , ऐ. एस. आई श्री सत्यपाल जी, उपायुक्त कार्यालय से श्री अमन जी, व शाखा फतेहाबाद से श्री सी. पी. आहुजा जी ( क्षेत्रीय मंत्री संस्कार), श्री के. के. अरोड़ा (क्षेत्रीय मंत्री संपर्क) ,श्री ललित चोपड़ा जी (प्रांतीय संयोजक भारत को जानो), श्री विजय जग्गा(जिला सचिव), श्री दिनेश नागपाल जी ( कोषाध्यक्ष), श्री संजीव कुमार जी, श्री जय सिंघल जी (बेटी संस्था अध्यक्ष), व श्री बिट्टू मेहता जी ने भाग लिया। इसमें सड़क सुरक्षा को लेकर उपायों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा निम्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया
1) स्कूलों में जाकर अवेयरनेस कैम्प लगाने बारे।
2) लाल बत्ती चौक पर माइक सेट के द्वारा लोगों को जागृत करना।
3) ललित चोपड़ा जी द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों संबंधी ऐप्प द्वारा लोगों को जागरूक करना।
4) ट्रैक्टर ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर लगाना।
5) लोगों को हेलमेट पहनने बारे जागरूक करना।
6) पॉलीथीन, प्लास्टिक मुक्त समाज के निर्माण में प्रशासन का सहयोग करना।