Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

पौधा रोपण कार्यक्रम/पर्यावरण संरक्षण

In:
Like Up: (0)
Like Down: (0)
Created: 28 Jun. 2019

भारत विकास परिषद शाखा उचाना के द्वारा लगाई गई त्रिवेणी आज भारत विकास परिषद शाखा उचाना ने स्वामी गणेशानंद कन्या महाविद्यालय और करसिंधु गांव की प्रसिद्ध नाथ संप्रदाय के डेरे पर त्रिवेणी लगाई गई। शाखा सचिव अनिल शर्मा ने बताया अभी कुछ ही दिनों पहले उचाना के अंदर भारत विकास परिषद की शाखा का गठन किया गया जिसके संरक्षक रामफल जी खटकड़ वरिष्ठ साहित्यकार, अध्यक्ष जोगिंद्र सोनी ,कोषाध्यक्ष अशोक मित्तल, महिला प्रमुख प्रोमिला मलिक को बनाया गया ।शाखा अध्यक्ष जोगिंद्र सोनी ने बताया भारत विकास परिषद राष्ट्रीय स्तर पर संपर्क, सहयोग ,संस्कार, समर्पण और सेवा के क्षेत्र में कार्य करती है और उन्होंने आश्वासन दिया कि हम उचाना के अंदर भी इन्हीं पांच प्रकल्पों को लेकर आगे बढ़ेंगे। समूह गान प्रतियोगिता का दायित्व सुनील जी शास्त्री और भारत को जानो प्रकल्प का दायित्व विकास मेहरवाल जी और हरिकेश जी कापड़ो को दिया गया पौधारोपण के इस पवित्र कार्य में सत कुमार राजेश कुमार सुरेश जी यशपाल पंचाल जी प्रदीप जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा