Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
योग शिविर
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में भारत विकास परिषद सिरसा द्वारा अध्यक्ष रमेश जींदगर की अध्यक्षता में कंगनपुर रोड स्थित चौधरी देवीलाल पार्क के प्रांगण में आज सुबह योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें साधकों को योग की विभिन्न क्रियाएं करवाई गई। योग शिविर में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के अध्यक्ष चंद्रपाल योगी ने साधकों को योग करवाने के साथ-साथ योग के महत्त्व से भी अवगत करवाया। इस मौके पर प्रांतीय महासचिव हरिओम भारद्वाज, शाखा अध्यक्ष रमेश जींदगर, प्रांतीय विस्तार प्रमुख हरबंस नांरग ने कहा कि योग हमारे लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण है और इसे दिनचर्या में शामिल कर हम अपने स्वास्थ्य पर खर्च होने वाले अनावश्यक खर्चों को बचा सकते है। योग हमारी भारतीय संस्कृति का अहम् हिस्सा है और जन-जन को भारतीय संस्कृति से मुखातिब करवाना भी भारत विकास परिषद का उद्देश्य है। इस मौके पर रमेश गोयल, अशोक गुप्ता, राजकुमार निजात, उप प्रधान सुशील गुप्ता, महिला प्रमुख सविता बांसल, सूर्य शर्मा, डीएन अग्रवाल, गंगाधर वर्मा, भगवानदास बांसल, शशीभूषण एडवोकेट, सुरेंद्र जोशी, पवन बांसल, श्यामलाल अग्रवाल, संगीता शर्मा, अनुराग भारद्वाज, प्रेम शर्मा, हरदयाल बेरी, जयप्रकाश, विवेक शर्मा, खैरातलाल सोनी, हरीश कुमार, पदम, श्याम लाल, लक्ष्मी देवी, पुष्पा, रजनी, शालू, सुमन सहित नि:स्वार्थ सेवा संस्थान से राम कुमार ढिल्लो व अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। शिविर के अंत में चंद्रपाल योगी, जयप्रकाश, विवेक शर्मा, प्रेम शर्मा, पुष्पा गुप्ता, आजाद गुप्ता को भारत विकास परिषद सिरसा द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।