Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

योग शिविर

In: Ellnabad
Like Up: (0)
Like Down: (0)
Created: 21 Jun. 2019

21 जून भारत विकास परिषद शाखा ऐलनाबाद द्वारा लढा होटल एंड रिसोर्ट में दो दिवसीय योग शिविर का आयोजन प्रकल्प प्रमुख सुनील जिन्दल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती कमलेश जी मोदी ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया पतंजलि योग समिति के युवा तहसील प्रभारी योग शिक्षक संजीव गर्ग ने अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव पर होने वाले प्रोटोकोल योगाभ्यास का इस शिविर में अभ्यास कराया सबसे पहले ओम गायत्री मंत्र व प्रार्थना के साथ आरंभ करते हुए युवा प्रभारी ने शिथिलीकरण के अभ्यास में ग्रीवा चालन ,सकंद संचालन, कटी चालन, घुटना संचालन अभ्यास कराए खड़े होकर किए जाने वाले आसन ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन ,अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन कराएं बैठ के किए जाने वाले आसन में भद्रासन ,वज्रासन, अर्ध उष्ट्रासन ,उष्ट्रासन, शशाकशन ,उत्तान मंडूकासन ,वक्रासन कराएं उदर के बल लेटकर किए जाने वाले आसन मकरासन, भुजंगासन, शलभासन पीठ के बल लेट की किए जाने वाले आसन सेतुबंधासन, उत्तानपादासन ,अर्ध हलासन ,पवनमुक्तासन शवासन , प्राणायाम में कपालभाति, अनुलोम विलोम, शीतली प्राणायाम ,भ्रामरी ध्यान के साथ शांति पाठ करते हुए प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया सिहासन , हासयासन के साथ आज के इस दो दिवसीय योग शिविर का समापन किया युवा प्रभारी के साथ महिला संगठन मंत्री मंजू धानुका, योग शिक्षिका निशा गर्ग नेभी प्रोटोकॉल अभ्यास में साथ दिया आज के शिविर में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर एनआर सिद्ध भारत विकास परिषद के संरक्षक डॉ सुरेंद्र जी गुप्ता ,डॉ मदन जी जैन डॉ चंदू लाल चंदौरा ,मालचंद मित्तल ,सूर्य प्रकाश टाटिया, शाखा सचिव महेंद्र वर्मा कोषाध्यक्ष अमित मोदी ,डॉ राजेश जी अरोड़ा , डॉ मुकेश चौधरी, डॉ मुकेश बंसल , ,श्रवण कुमार पार्षद ,राजीव जमालिया ,वेद मित्र गुप्ता, ओम प्रकाश जी ,पूर्व सरपंच ब्रह्मानंद जी ,विनोद कुमार गिगोरानी, भोजा राम मेहता, जिला सचिव नरेंद्र सपरा ,करुण सपरा ,रमेश कुमार पार्षद, भीमसेन ,ओपी पारीक ,सुमित चमडिया के अलावा मातृशक्ति में काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया अंत में भारत विकास परिषद के सदस्यों ने योग संजीव गर्ग व निशा गर्ग, मंजू धानुका को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।