Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
दायित्व ग्रहण कार्यक्रम
भारत विकास परिषद् संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण का संगम है। परिषद् द्वारा भारतीय संस्कृति को जन जन तक पहुंचाने का किया जा रहा प्रयास सराहनीय है। यह बात सिंचाई विभाग के एसई ओपी बिश्नोई ने कही। वो मिड सिटी पैराडाइस में परिषद् के परिवार मिलन व दायित्व ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर डाइट मताना की प्राचार्या संगीता बिश्नोई बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद् के नव निर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. महीपाल यादव ने की जबकि प्रांतीय कौषाध्यक्ष हुक्मचंद गोयल भी विेशेष तौर पर उपस्थित थे। इससे पूर्व मां भारती व स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में परिषद् के क्षेत्रिये मंत्री सीपी आहूजा व पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष के के अरोड़ा, आरएसएस के नगर संघ चालक गुरबख्श मोंगा, बी एल गोदारा, डॉ. महेंद्र मेहता राहुल लोहिया, संजीव खनेजा भी उपस्थित थे। दीप प्रज्जवलन के बाद आयोजित कार्यक्रम में परिषद् की नवगठित कार्यकारिणी को दो वर्ष के लिए दिलवाई गई। कृष्ण ग्रोवर अध्यक्ष, अंकित शर्मा सचिव, दिनेश नागपाल कौषाध्यक्ष, व सरिता गुलाटी ने महिला प्रमुख के रुप में शपथ ग्रहण की। इसके अलावा परिषद् के नए सदस्यों के रुप में केबी गोदारा, महावीर मित्तल, प्रवीण नारंग, बृजमोहन मेहता व प्रवीण सरदाना ने शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम में निर्वतमान अध्यक्ष राकेश मखीजा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। के के अरोड़ा व विजय मेहता ने परिषद् के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि परिषद् द्वारा समय समय समाज सेवा से जुड़े विभिन्न प्रकल्प चलाए जाते हैं जिनमें देश और परिवार की संस्कृति से जुड़े हुए हैं ताकि आने वाली पीढिय़ों को भी देश की संस्कृति के बारे में जानकारी मिले। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताऐं भी जिनके आयोजक दीपक प्रजापति, पुनीत बंसल, नीलम मेहता व अंजू गिरधर थे। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन श्री कुलभूषण मुंजाल व श्री विजय जग्गा ने किया। परिषद् के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. महीपाल यादव ने सफल आयोजन के लिए परिषद् सदस्यों को बधाई दी। निर्वतमान कार्यकारिणी द्वारा अपने कार्यकाल में किए गए प्रकल्पों में सहयोग करने वाले सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सोनू माल्या एंड पार्टी द्वारा देशभक्ति से परिपूर्ण गीतों की प्रस्तुति दी गई जिसे उपस्थित सभी लोगों ने सराहा। इस अवसर पर परिषद् के केके अरोड़ा, सोनिया अरोड़ा, सदस्य विजय मेहता मंजू मेहता, ललित चौपड़ा, रजनी चोपड़ा, राकेश मखीजा, प्रतिभा मखीजा, विजय जग्गा, मोनिका जग्गा, कृष्ण ग्रोवर, अल्का ग्रोवर, डॉ. अंजना दावड़ा, दिनेश नागपाल, ज्योति नागपाल, कुलभूषण मुंजाल, कंचन मुंजाल, संजीव खनेजा, रेणू खनेजा, गुलशन कुमार अंजू बतरा, यश बतरा, गुलशन जुनेजा, शैली जुनेजा, पुनीत बंसल, राजकुमार मेहता, नीलम मेहता, डॉ. पवन धूडिय़ा, डॉ. योगिता धूडिय़ा, डॉ. अमित आहूजा, डॉ. पंकुश अरोड़ा, संजय कटारिया, सुनैना कटारिया, भीमसैन नारंग, इंदुबाला, विजय तनेजा, ऊषा तनेजा, दर्शन सिंह बलवंत कौर, देवेंद्र मेहता, दिव्या मेहता, संदीप बंसल, पूजा बंसल, सुरेंद्र मित्तल, नेहा मित्तल, कृष्ण मेहता, जनक मेहता, ललित बतरा, सतीश् चौधरी, सुशील बंसल, राजीव मक्कड़, ललित मेहता, केएल सहगल, राकेशमेहता, राजकुमार टुटेजा, दीपक प्रजापति व रितु प्रजापति सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।