Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

पौधा रोपण कार्यक्रम/पर्यावरण संरक्षण

In: Jhakhal
Like Up: (0)
Like Down: (0)
Created: 12 Jun. 2019

दिनांक 5 जून 2019 को भारत विकास परिषद शाखा जाखल की ओर से आज विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें परिषद की ओर से मार्केट कमेटी जाखल कार्यालय में पौधे लगाकर उनका सरंक्षण करने का भी संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में संरक्षक श्री कृष्ण कुमार गर्ग, अध्यक्ष प्रमोद गर्ग, कोषाध्यक्ष श्री तरसेम सिंगला, पत्रकार श्री तरसेम सिंह चांदपुरा, विकास कंसल सहित अन्य पदाधिकारियों व शाखा सदस्यों के अलावा मार्केट कमेटी कर्मचारियों ने पौधारोपण करते हुए इस दिवस को मनाया। कार्यक्रम में श्री कृष्ण लाल गर्ग ने कहा कि पौधारोपण करना हम सबका एक नैतिक फर्ज है इस पर्यावरण को बचाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा। इस कार्यक्रम में महिलाओं की ओर से भी पौधारोपण किया गया। वहीं कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रमोद गर्ग ने सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद के तमाम पदाधिकारियों एवं सदस्यों श्री कृष्ण लाल जी गर्ग, तरसेम जी सिंगला, विकास कंसल का दिल से आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने एक छोटी सी सूचना पर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए। वही हमारे प्रांतीय संयोजक श्री अश्वनी जी शर्मा जिनके मार्गदर्शन हमें समय-समय पर मिलता रहता है जिन्होंने फोन कॉल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इसके साथ ही सचिव मनीष कुमार जी का भी आभार जताया। वही सबसे बड़ा आभार पत्रकार तरसेम सिंह चांदपुरिया का जिन्होंने 50 पौधे फलदार एवं वृक्ष वाले चांदपुरा नर्सरी से लाकर हमें प्रदान किए गए व यहां तक कि उसका खर्चा भी नहीं लिया। भीषण गर्मी में पत्रकार तरसेम सिंह द्वारा दिए गए विशेष सहयोग पर उनका हार्दिक आभार प्रकट किया। वहीं इसके साथ ही मार्केट कमेटी जाखल के तमाम उन कर्मचारियों का विशेषकर अमरीक सिंह, विरेंद्र नैन, अनीता रानी उनकी बेटी शिवानी का जिन्होंने पौधारोपण कार्यक्रम में स्वयं खड्डे खोद कर पौधे लगाए व पौधों को बड़ा करने के संकल्प लिया।