Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
पौधा रोपण कार्यक्रम/पर्यावरण संरक्षण
भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा बरवाला ने पर्यावरण दिवस पर विवेकानंद पार्क में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया पर्यावरण दिवस परभारत विकास परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मनचंदा की अध्यक्षता में मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री लक्ष्मण विरदी एक्स ई एन थर्मल पावर खेदड़ ने पौधारोपण सभी सदस्यों के साथ मिलकर किया उन्होंने कहा अगर प्रकृति को बचाकर के रखना है तो पौधे लगाना अनिवार्य है यह सब हमारे भारतीय नागरिक का कर्तव्य बनता है इस अवसर पर अध्यक्ष सुनीता मनचंदा ,सचिव पूजा संदूजा ,कोषाध्यक्ष मंजू मेहता ,महिला प्रमुख कुमारी आशा चुघ , डॉक्टर सुंदर चावला संस्थापक अध्यक्ष, प्रांतीय संयोजक ओमप्रकाश रहेजा, जिला सचिव भारत भूषण पाहवा जी पार्षद अनिल संदूजा जी वह सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया पूर्व प्रांतीय संयोजक सतबीर नेहरा जी ने मंच का संचालन किया विकास रतन श्री महेंद्र सेतिया जी ने भी भाग लिया इस अवसर पर डॉक्टर आरएम राज, महेश कपिल, ओमप्रकाश मनचंदा, डॉ राजेंद्र मौर्य ,वीरभान मिडा, संजय मेहता, रवि सरदाना, तुषार वधवा, श्री राम लाल मौर्य ,प्रीतम मौर्य, चांदनी मेहता, सुनील जेई थर्मल वे सभी वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे