Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
पौधा रोपण कार्यक्रम/पर्यावरण संरक्षण
5 मई 2019 , विश्व पर्यावरण दिवस पर नरवाना शाखा ने मॉडल स्कूल ढाणी में 25 पौधों का रोपण किया गया।
साथ ही विद्यार्थियों को संदेश दिया कि पर्यावरण को बचाने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगा कर अपने जीवन के कर्ज को उतारने का प्रयास करते रहना चाहिए। यह विचार शाखा के मीडिया प्रभारी . राजेश टांक ने भीषण गर्मी में पेड़ों का महत्व बताते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जल तो जीवन है ही, लेकिन पेड़ों का भी अपना अलग ही महत्व है। पेड़ हमें ना केवल छाया ही देते हैं, बल्कि यह हमें फल-फूल देकर भी लाभान्वित करते हैं। जिस जल से जीवन का आधार बनता है, यही पेड़ वर्षा लाने में भी सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने विशेषकर अध्यापक वर्ग से कहा कि ग्रीष्मावकाश में यह काम आसानी से किया जा सकता है और इस धरा पर फैले प्रदूषण को काफी हद तक दूर करने में अपनी भूमिका निभाई जा सकती है।
वहाँ मौजूद विद्यार्थियों को भी पौधों का वितरण किया गया।