Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

पौधा रोपण कार्यक्रम/पर्यावरण संरक्षण

In:
Like Up: (0)
Like Down: (0)
Created: 12 Jun. 2019

उपमंडल के गाँव रामपुर स्थित न्यू बीएसएम स्कूल में भारत विकास परिषद् द्वारा पर्यावण दिवस व श्री माधव राव सदाशिवराव गोलवलकर की पुण्य तिथि पर पौधा रोपण किया गया। इस मौके पर शाखा सदस्यों ने पर्यावण की सुरक्षा का संकल्प लिया। शाखा के अध्यक्ष सुरेन्द्र वत्स ने कहा कि शाखा द्वारा किये गए पौधों को सुरक्षा देना भी उनकी जिम्मेदारी है। पिछले वर्ष लगाये गए 12 पौधों अब एक छोटे वृक्ष का रूप ले चुके हैं। इस बार पर्यावण दिवस व श्री माधव राव गोलवलकर की पुण्य तिथि पर फल दार पौधों को रोपित किया है जिनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेवारी शाखा सदस्यों ने ली है। उन्होंने बताया कि संघ के संस्थापक डॉ हेडगेवार ने अपने देहांत से पूर्व संघ का कार्यभार श्री माधव राव सदाशिवराव गोलवलकर को सौंपा था। श्री माधव राव गोलवलकर को लोग प्यार से गुरु जी भी कहा करते थे। श्री माधव राव सदाशिवराव गोलवलकर को हिन्दू दर्शन पर इतना अधिकार था की एक तो उन्हें शंकराचार्य पद के लिए प्रस्तावित किया गया था लेकिन उन्होंने विनम्रता पूर्वक उसे अस्वीकार कर दिया था। उनके सामयिक सहयोग का महत्व पण्डित नेहरू को भी स्वीकार किया था। देश की महान हस्तियों के जन्मदिन व पुण्यतिथि पर पौधा रोपण कर उन्हें सच्ची श्रधांजलि दी जा सकती है। इससे उन्हें याद करने के साथ साथ पर्यावरण के बचाव में भी योगदान दिया ज सकता है। इस मौके पर जिला महिला प्रमुख नसीम अख्तर, शाखा महिला प्रमुख मोनिका खर्ब, प्रांतीय सहसंयोजक गुरु वंदन छात्र अभिन्दन अनिल खर्ब, शाखा सचिव दलजीत सिंह, सहसचिव मनीष वर्मा, विनोद वर्मा, ममता वर्मा, कुलदीप सैनी, दलबीर मलिक, बीएसस्कूल संचालक अरुण खर्ब मौजूद रहे।