Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

जल बचाओ स्वच्छता अपनाओ रैली

In: Jhakhal
Like Up: (0)
Like Down: (0)
Created: 03 Jun. 2019

दिनांक 31 मई 2019 को जाखल में भारत विकास परिषद् शाखा जाखल व परिषद की महिला मंडल की ओर से जल बचाओ स्वच्छता लाओ अभियान का शुभारंभ किया गया। महिला मंडल की ओर से इसको लेकर केएम सरस्वती सीनियर सेकंडरी स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों एवं स्टाफ सदस्यों के साथ मिलकर एक जागरूक्ता रैली भी निकाली गई। नायब तहसीलदार रामचंद्र जाखल ने कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाग लेते हुए जहां इस आयोजन पर महिलाओं द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना की वहीं उन्होंने रैली को भी झंडी दिखाकर बच्चों को जहां स्वयं जल बचाने व सफाई रखने के लिए प्रेरित किया वहीं लोगों को भी इसके बारे जागरूक करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चा अपने अपने घर पर पानी को बचाने का प्रयास करे। क्योंकि यही पानी हमारी जिंदगी है। अध्यक्षता सरपंच जाखल गांव प्रतिनिधि जगबीर सिंह जग्गा की धर्मपत्नी आशा रानी व महिला मंडल प्रमुख निशा रानी सहित ने की। स्कूल प्रिंसिपन भुपिंद्र सिंह ने उक्त आयोजन पर मंडल का आभार जताया। रैली स्कूल परिसर से शुरू होकर जाखल गांव के विभिन्न गलियों एवं बाजारों से होते हुए रेलवे स्टेशन जाखल तक पहुंची। जहां सैंकड़ों विद्यार्थियों ने अपने हाथों में बैनर व पोस्टर लेकर लोगों को जल बचाने एवं स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया। लोगों ने भी बच्चों के इस प्रयास की खूब सराहना की। महिला मंडल की ओर से भी नायब तहसीलदार रामचंद्र व स्कूल मैनेजमेंट को सम्मानित किया गया। मंच संचालन भगवान दास ने किया जबकि स्कूल संचालक सत्यवान, प्रबंधक बलिंदर नैन, महिलाएं ज्योति रानी, शकुंतला देवी आदि ने भी प्रमुख रूप से भाग लिया।