Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

मासिक कार्यकारणी बैठक

In: Sirsa
Like Up: (0)
Like Down: (0)
Created: 30 Jul. 2019

भारत विकास परिषद सिरसा शाखा की कार्यकारिणी बैठक ( executive commitee Meeting). दिनांक 23- 07-2019 वार मगँलवार को शाम 06:00 बजे परिषद भवन पर आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता श्री अशोक गुप्ता जिला सयोँजक नेत्रदान द्बारा की ग ई । भाविपा सिरसा शाखा अध्यक्ष श्री रमेश जीँदगर ने विस्तार से श्रेत्रीय समूहगान प्रतियोगिता के लिए चर्चा की। प्राँतीय महासचिव श्री हरिऔम भारदद्बाज ने नेत्रदान प्रकल्प की भविष्य की रूपरेखा व दिशा निर्देश दिये। प्राँतीय सचिव दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष श्री राम सिहँ , श्री सूशील गुप्ता, श्री सुरेन्द्रँ बाँसल सहसचिव श्री गँगाधर वर्मा , श्री देवेन्द्र पाहुजा सह कोषाध्यक्ष श्री भगवान दास बाँसल, कोषाध्यक्ष श्री डी. एन. अग्रवाल, समूहगान प्रकल्प प्रमुख विश्वबँधु गुप्ता, भारत को जानो प्रकल्प प्रमुख श्री छगन सेठी व सहप्रकल्प प्रमुख बसँत पारिक श्री सुरेन्द्र जोशी श्री नरेश छाबडा ने भी अपने विचार रखे व कार्योँ की प्रगति की जानकारी दी। कार्यकारिणी के सभी सदस्यौँ व सभी प्रकल्प प्रमुख व सहप्रमुख बैठक में पहुँच कर भाविप सिरसा के निकट भाविष्य मे निर्धारित समूहगान व अन्य आयोजन व परिषद परिवार की उन्नति व समाज भलाई के लिए किए जाने वाले भविष्य के कार्यक्रमोँ की समीक्षाा की।जिलाध्यक्ष श्री प्रमोद मोहन गौतम ने भी समूहगान , भारत को जानो, क्षेत्रीय समूह गान अन्य कार्यक्रमो पर चर्चा की व कार्यकारिणी सदस्यौ से सुझाव लिए।