Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

एक वाटर कूलर स्थापित किया

In: Uklana
Like Up: (0)
Like Down: (0)
Created: 20 Jul. 2019

दिनांक 19 जुलाई 2019 वार शुक्रवार को भारत विकास परिषद शाखा उकलाना द्वारा गोद लिए हुए गांव बुड्ढा खेड़ा के सरकारी स्कूल गवर्नमेंट हाई स्कूल बुड्ढा खेड़ा में एक वाटर कूलर स्थापित किया गया यह भारत विकास परिषद द्वारा उकलाना में स्थापित किया गया छटा कूलर है जिसकी देखरेख भारत विकास परिषद समय-समय पर करती रहती है वाटर कूलर के साथ-साथ फिल्टर आरो फिल्टर भी लगाई गई इस मौके पर गांव के सरपंच श्री राम कुमार जी बरोट परिषद अध्यक्ष अशोक गर्ग, सचिव संजय गुप्ता, प्रांतीय संयोजक निहाल सिंह जी वर्ड, पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंगला, विनोद गोयल ,महेंद्र दहमनियां, केसी शर्मा ,रमेश र्ऐलावादी आदि करीब 20 परिषद सदस्य इस मौके पर मौजूद रहे धन्यवाद।