Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

पौधा रोपण कार्यक्रम/पर्यावरण संरक्षण

In: Sirsa
Like Up: (0)
Like Down: (0)
Created: 17 Jul. 2019

'पौधारोपण' व 'गुरुवंदन छात्र अभिनंदन' के साथ भारत विकास परिषद ने मनाया स्थापना दिवस
गांव मोरीवाला व बकरियावाली में लगाए 225 पौधे, विद्यार्थियों सहित अध्यापक सम्मानित
सिरसा। भारत विकास परिषद का 56वां स्थापना दिवस आज 'पौधारोपण' व 'गुरुवंदन छात्र अभिनंदन' कर मनाया गया। शाखा अध्यक्ष रमेश जींदगर की अध्यक्षता में गांव मोरीवाला के सरकारी स्कूल में 21 त्रिवेणी सहित 151 पौधे लगाए गए और 2 मेधावी विद्यार्थियों सहित एक अध्यापक को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त परिषद द्वारा मोरीवाला में लाईब्रेरी के लिए 20 कुर्सियां भेंट की व मेधावी विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क ट्यूशन कक्षाएं मुहैया करवाई गई। इसी प्रकार शाखा सचिव सूर्य प्रकाश की अध्यक्षता में बकरियावाली के राजकीय हाई स्कूल में 21 त्रिवेणी लगाई गई और दो मेधावी विद्यार्थियों सहित एक टीचर को सम्मानित किया गया। बकरियावाली के संस्कार वैली स्कूल में 11 तुलसी के पौधे लगाए गए और दो मेधावी विद्यार्थियों सहित एक टीचर को सम्मानित किया गया। जिलाध्यक्ष प्रमोद गौत्तम ने बताया कि परिषद का प्रमुख उद्देश्य अधिक से अधिक समाजहित कार्य करना है। इन्हीं उद्देश्यों के साथ साढ़े पांच दशक पूर्व इसका गठन किया गया था और निरंतर समाजसेवा में यह परिषद अग्रणी भूमिका अदा कर रहा है। मोरीवाला स्कूल में रमेश जींदगर के साथ पर्यावरण केंद्रीय मंत्री रमेश गोयल, प्रदेश महासचिव हरिओम भारद्वाज, जिला नेत्रदान संयोजक अशोक गुप्ता, सुरेंद्र बांसल, मित्रसेन गर्ग, भगवानदास बांसल, पवन बांसल, विश्वबंधु गुप्ता, करनैलचंद, हरपाल सिंह व कृष्णलाल सुथार, जबकि बकरियावाली स्कूल व संस्कार वैली स्कूल में उप प्रधान सुशील गुप्ता, प्रकल्प प्रमुख मदन गोयल, कोषाध्यक्ष डीएन अग्रवाल इत्यादि भी मौजूद थे।