Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
मासिक सामान्य बैठक
दिनांक 14 जुलाई दिन रविवार को भारत विकास परिषद शाखा जाखल की एक विशेष बैठक का आयोजन श्री गीता भवन मंदिर में किया गया। जिसमें सदरूयों का जोश व उत्साह काबिले तारीफ रहा। बैठक में कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। जो कि इस प्रकार रहे।
1.वार्षिक शुल्क भेजे जाने के लिए शुल्क एकत्रित किया गया। ्र
2.शाखा की सदस्यता 40 के पार किए जाने के लिए एक विशेष मुहिम चलाए जाने का निर्णय लिया गया। प्रस्ताव पारित किया गया जिसके तहत 21 नए सदस्य जोडऩे के लिए उनके नाम शामिल किए जाने पर प्रस्ताव पारित किया गया।
3. नेत्रदान प्रकल्प प्रमुख, जरूरतमंद सहायता प्रकल्प प्रमुख, रक्तदान प्रकल्प प्रमुख भी बनाए गए। जिसमें नेत्रदान उत्सर्जित करवाने के लिए बनारसी दास जिंदल, तरसेम सिंगला, प्रमोद गर्ग, को विशेष तौर पर प्रशिक्षण देने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं जरूरतमंद सहायता प्रकल्प प्रमुख के तौर पर श्री अश्विनी शर्मा एवं बनारसी दास जिंदल के तौर पर उनके नाम शामिल किए गए। रक्तदान प्रमुख के लिए श्री अंकुश गोयल जेबीटी टीचर को प्रकल्प प्रमुख बनाया गया।
4. परिषद द्वारा मंडी में होने वाले किसी भी शौक पर संदेश अवश्य भेजा जाएगा। शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना अवश्य प्रकट की जाएगी। जिसके लिए हमारे सदस्य कोशिश करेंगे कि वह एक साथ एकजुटता के साथ इस परिवार के प्रति दुख व्यक्त करने के लिए पहुंचेंगे।
5. परिषद की ओर से आगामी अगस्त में जो मासिक बैठक रखी जानी है उस पर भी विचार किया गया जिसमें यह विचार किया गया है कि हर एक बैठक प्रत्येक सदस्य के घर पर की जाएगी। जिसमें आगामी बैठक 4 अगस्त को तरसेम सिंगला के निवास स्थान पर आयोजित करने के लिए विचार-विमर्श किया गया। इसके साथ ही यह भी विचार किया गया कि यह बैठक प्रत्येक महीने के पहले रविवार को आयोजित की जाएगी।
6. बैठक में 21 जुलाई को फतेहाबाद में होने वाली प्रांतीय परिषद की बैठक में भाग लेने बारे भी सदस्यों को आह्वान किया गया। बैठक में जाने के लिए सभी से उनकी राय जानकार तैयारियां की गई।
इस बैठक में श्री अश्विनी शर्मा श्री बनारसी दास जिंदल तरसेम जी सिंगला आलोक गोयल अनिल शर्मा विकास कंसल प्रमोद गर्ग मुनीश कुमार गोयल श्री अंकुश कुमार गोयल व गगनदीप जैन ने भाग लिया।