Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

रक्तदान शिविर

In: Ratia
Like Up: (0)
Like Down: (0)
Created: 16 Jul. 2019

दिनांक 14/07/2019 दिन रविवार को भारत विकास परिषद रतिया ने नजदीक लगते गांव नागपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें लगभग सौ यूनिट खून एकत्र किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में श्री दर्शन लाल जी हांसू भाजपा नेता रतिया रहे। श्री नरेश तनेजा भाजपा नेता, श्रीमती सुनीता सिहाग जी सरपंच नागपुर और श्री राधेश्याम सरपंच प्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि रहे। इस प्रकल्प के प्रमुख श्री सचिन तनेजा जी रहे। इस पुण्य कार्य में प्रांत से प्रांतीय सचिव श्री हरिओम भारद्वाज जी,श्री जिया लाल बांसल जी आदि भी मौजूद रहे और उन्होंने भारत विकास परिषद द्वारा किए जा रहे पुण्य के कार्यों पर प्रकाश डाला । परिषद् द्वारा किए जा रहे पुण्य के कार्यों से प्रभावित होकर सरपंच श्रीमती सुनीता सिहाग जी ने गांव नागपुर में ग्रामीण शाखा खोलने का आश्वासन दिया l
परिषद् परिवार रतिया।