Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
पौधा रोपण कार्यक्रम/पर्यावरण संरक्षण
भारत विकास परिषद् शाखा हांसी ने आज भारत विकास परिषद् के स्थापना दिवस पर गांव ढाणी केंदू के राजकीय मिडिल स्कूल में बच्चों को पौधे वितरित किए और पौधारोपण भी कियाA शाखा ने आज दो त्रिवेणी और 10 पौधे ट्री गार्ड सहित लगाएA भारत विकास परिषद शाखा हांसी ने एक शाखा एक गांव के कार्यक्रम के अनुसार ढाणी केंदू को गोद लिया हैA शाखा इस वर्ष गांव में 100 पौधे ट्री गार्ड सहित लगाकर उनकी देखभाल भी करेगी और गांव में स्वच्छता अभियान भी चलाएगीA हिसार जिले के प्रधान कमलेश गर्ग ने बताया कि आज प्रचंड गर्मी और वायु प्रदूषण जो हम झेल रहे हैं यह सब पौधों की कमी के कारण है और उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम 5 पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिएA स्कूल की मुख्य अध्यापिका श्रीमती संतोष कुमारी ने सभी का धन्यवाद कियाA इस अवसर पर सरपंच रामकुमार, कमल शास्त्री, राम अवतार सिंह, जगदीश धमीजा, उमेद सोनी, राजीव, जय सिंह, दीपक कुमार, सत्यवान, श्रीमती सुनीता देवी, श्रीमती योगिता, पंकज, श्रीमती सरोज, श्रीमती पिंकी, चरण सिंह आदि उपस्थित थे