Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
जरुरतमंद सहायता
दिनांक 12 जुलाई दिन शुक्रवार को भारत विकास परिषद शाखा जाखल व इंद्र फाउंडेशन द्वारा जाखल गांव के रेलवे कॉलोनी तथा बाजीगर बस्ती के प्राइमरी स्कूलों में जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई। इसको लेकर स्कूलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें परिषद के प्रांतीय संयोजक सेवा प्रकल्प प्रमुख एवं इंद्र फाऊंडेशन सचालक अश्वनी शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी आशा शर्मा सहित उनके परिवारिक सदस्यों ने इस में भाग लेते हुए बच्चों को पढऩे के लिए शिक्षा सामग्री प्रदान की। अध्यक्षता भाविप शाखा अध्यक्ष प्रमोद गर्ग ने की। दोनों स्कूलों में 50 बच्चों को शिक्षा सामग्री प्रदान करते हुए शर्मा ने बच्चों को मन लगाकर पढऩे के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि पढऩे से ही वह महान बन सकते हैं। इसलिए पढऩा बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि बच्चों को अगर पढऩे में किसी प्रकार की परेशानी आए तो भाी वह उनसे संपर्क कर सकते हैं। कार्यक्रमों स्कूलों के हेड टीचर व स्टाफ सदस्यों ने कार्यक्रम आयोजन पर उनका आभार जताया। जिसमें रेलवे कॉलोनी स्कूल से मुरारी लाल, बाजीगर बस्ती से अंकु श गोयल ने उनका आभार जताया। कार्यक्रम में पार्षद विक्रम सैनी, गोविंद राम ने भी भाग लिया।
चित्र 12-1...जाखल। बच्चों को शिक्षा सामग्री प्रदान करते अश्वनी शर्मा व अन्य।