Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
एक शाखा एक गांव प्रकल्प
10 जुलाई 2019 को भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा द्वारा परिषद के स्थापना दिवस पर विवेकानंद शाखा द्वारा गोद लिए गए गांव ढाणी मिरदाद के राजकीय मिडिल स्कूल में पौधारोपण का आयोजन और त्रिवेणी लगाई जिसकी अध्यक्षता परिषद अध्यक्षा श्रीमती सुनीता मनचंदा जी ने की और विद्यालय की स्टाफ ने भी पूरा सहयोग दिया इस अवसर पर श्री भरत भूषण पहवा जी ने परिषद के बारे में मुख्य जानकारी दी और विद्यालय के पूरे स्टाफ का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया और विद्यालय के प्राचार्य श्री कृष्ण चौहान जी ने भी परिषद का और आए हुए सदस्यों धन्यवाद किया और कहां परिषद के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे इस अवसर पर परिषद अध्यक्षा श्रीमती सुनीता मनचंदा जी, सचिव श्रीमती पूजा संदूजा जी, कोषाध्यक्ष श्रीमती मंजू मेहता जी, महिला प्रमुख आशा चुग जी, संरक्षक डॉ सुंदरलाल चावला जी, जिला सचिव श्री भारत भूषण पाहवा जी, श्री हेमराज मनुजा जी, श्री ओम प्रकाश मनचंदा जी ,अनिल संदूजा पार्षद, श्री संजीव भाटिया जी ,प्राचार्य श्री कृष्ण चौहान ,जी श्रीमती नरेश वधवा जी ,श्रीमती सुमन चुग जी, श्री मती कमलेश जी, श्री राजवीर सिंह जी, श्री अजमेर सिंह जी और श्री संत लाल जी उपस्थित रहे