Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

पौधा रोपण कार्यक्रम/पर्यावरण संरक्षण

In:
Like Up: (0)
Like Down: (0)
Created: 15 Jul. 2019

भारत विकास परिषद के 56वें स्थापना दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद शाखा जुलाना द्वारा त्रिवेणी (ट्री गार्ड सहित) स्टेशन जुलाना पर श्री राजेश कुमार मीणा(S.S.E. POWER SUPPLY उत्तर रेलवे) की गौरवमयी गरिमा उपस्थिति में लगा कर स्थापना दिवस मनाया गया। त्रिवेणी के लिए ट्री गार्ड भारत विकास परिषद् के पूर्व अध्यक्ष मुरारी लाल गोयल की माता श्रीमती सोना देवी धर्मपत्नी श्री राम कुमार गोयल द्वारा शाखा को भेंट किया गया। शाखा उपाध्यक्ष जयदेव शर्मा जी ने स्थापना दिवस के अवसर पर बताया कि भारत विकास परिषद् की स्थापना डॉ सूरज प्रकाश जी के अथक प्रयासों से 10 जुलाई 1963 को की गई परिषद के प्रथम संरक्षक के पद का भार उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी पी सिन्हा को सौंपा गया। लाला हंसराज प्रथम अध्यक्ष बने एवं डॉक्टर सूरज प्रकाश प्रथम राष्ट्रीय महामंत्री । स्वामी विवेकानंद जी को परिषद का पथ प्रदर्शक मानकर उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज सेवा करने का प्रण लिया गया ।इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष सतीश टांक, सचिव सुनील शर्मा, राम लाल सिंगला, रक्तदान संयोजक गुरदास सिंह, रमेश कुमार, जगदीश नायक, ज्ञान सिंह लाठर, रोहतास रोहिल्ला, रिंकू, नरेश गोयल, संदीप आर्य, नरेंद्र आदि मौजूद रहे।