Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
योग शिविर
भारत विकास परिषद तलवाङा खुर्द द्वारा चार दिवसीय 22 जून से 25 जून 2019 तक प्रातः 5:00 बजे से 6:30 बजे तक निःशुल्क योग शिविर सनातन धर्मशाला में लगाया जा रहा है शाखा के प्रेस प्रवक्ता सुमित अनेजा ने बताया कि शिविर की शुभारंभ आज ऐलनाबाद मार्किट कमेटी के चेयरमैन श्री अमीर चन्द मेहता ने भारत माता के समक्ष दीप प्रवजलित कर व गाँव केjane सरपंच श्री नरेश कुमार बिखरानी ने भारत माता को माला अर्पण कर करवाई।इन के साथ पतंजलि योग समिति ऐलनाबाद के तहसील प्रभारी मुख्य योग शिक्षक हेम राज सपरा संगठन मन्त्री राज गोपाल बेणीवाल महिला तहसील प्रभारी नीरज कटारिया योग शिक्षिका सरोज सपरा योग शिक्षिका ममता मेहता नंबरदार बलदेव कुमार भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह कोषाध्यक्ष नरेश सरदाना प्रकल्प प्रमुख भजन लाल कंबोज वह कमल तनेजा नानक चन्द सरदाना उमेश सुखिजा दिनेश छाबड़ा रहे। योग शिक्षक ने ओउम् गायत्री मन्त्र व प्रार्थना के साथ योग प्रणायाम का अभ्यास करवाया।महिला प्रभारी ने बताया बताया कि योग साधना में अष्टांग के इलावा मुद्राओं का भी विशेष महत्व है हमारा शरीर पंच तत्वों का बना है शरीर की पांच उंगलियां इन पांच तत्वों का प्रतिनिधित्व करती है अंगुष्ठ अग्नि का ,तर्जनी वायु का, मध्यमा आकाश का,, अनामिका पृथ्वी का, तथा कनिष्ठा जल तत्व का प्रतिनिधित्व करती है। पंचतत्व की समसिथति से देह निरोग रहता है। तथा विषम स्थिति में रोग पैदा हो जाते हैं मुद्रा विज्ञान के अनुसार इन्हीं पांच तत्वों के समन्वय से शरीर की आंतरिक ग्रंथियों तथा उनकी क्रियाओं को नियमित किया जाता है तथा शरीर की सुषुप्त शक्तियों को जागरित किया जाता है इसलिए जब भी आप प्राणायाम करे मुद्रा की स्थिति बना कर बैठे। योग शिक्षिका सरोज सपरा ने प्रभु के भजनो के साथ कपालभाति अनुलोम विलोम का अभ्यास करवाया और संगठन मन्त्री ने सिहासन हासेआसन करवाया और भारत माता की जय घोष के साथ समापन किया गया।भारत विकास परिषद के संयोजक ईश कुमार मेहता ने सभी योग शिक्षिको का व आए हुए सभी साधको का धन्यवाद किया और योग शिविर में आ कर तन मन को ऊर्जावान बनाने के लिए प्रेरित किया।आज योग शिविर में संजय सरदाना राकेश कुमार गोरी शंकर प्यारे लाल मास्टर भजन लाल कमल कुमार सुमित मेहता व रामदेवी शकुन्तला रानी पूजा रानी रूबी मेहता नीलम सहित काफी संख्या में लोगों ने शिविर में भाग लिया।