Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

भारत विकास परिषद सेवार्थ लैब , नरवाना

In:
Like Up: (0)
Like Down: (0)
Created: 03 Jul. 2019

30 जून (जेठी) आज भगवान परशुराम मंदिर नरवाना परिसर में भारत विकास परिषद शाखा नरवाना द्वारा संचालित सेवार्थ लैब का उद्घाटन माननीय सांसद सिरसा सुनीता दुग्गल द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर भारत भूषण गुप्ता व समाजसेवी रमेश गर्ग ने शिरकत की। इस शुभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला जींद के पदाधिकारी और भारतीय जनता पार्टी राज्य, जिला व मण्डल के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ-साथ शाखा नरवाना के संरक्षक डा० विनोद, अध्यक्ष रमेश वर्मा,सचिव सुमित शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रवीण मित्तल सहित प्रांतीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष महिपाल यादव, सचिव हरिओम भारद्वाज, कोषाध्यक्ष हुकमचंद गोयल ने नरवाना में सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी रहने वाली संस्था भारत विकास परिषद द्वारा करवाए गए कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा व सराहना की। सांसद सिरसा सुनीता दुग्गल ने कहा कि भारत विकास परिषद सेवा व संस्कार युक्त शिक्षा के कार्यों के साथ-साथ गुरूवंदन-छात्र अभिनंदन समूहगान प्रतियोगिता व अनेकों राष्ट्र निर्माण व देशभक्ति के कार्य करके समाज को दिशा और दशा प्रदान करने का कार्य कर रही है। निश्चित रूप से इस प्रकार की संस्थाएं भारत के संवर्धन और विकास मेें मील का पत्थर साबित होगी और भारत विश्व शक्ति बनकर फिर परचम लहराएगा। कार्यक्रम में मंच संचालन डा० भूप सिंह चौहान द्वारा शानदार तरीके से किया गया। शाखा सचिव सुमित शर्मा ने बताया कि आज भारत विकास परिषद सेवार्थ लैब में 208 व्यक्तियों ने अपने रक्त, मूत्र व अन्य परीक्षण करवाए जो पूर्ण रूप से नि:शुल्क किए गए। निश्चित तौर पर सेवार्थ लैब स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। नरवाना व आसपास के ग्रामीणों और जरूरतमंद इससे लाभान्वित होंगे। भविष्य में भी यह लैब नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर संचालित होगी ताकि इस लैब का फायदा आमजनमानस तक पहुंच सके। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुरेश मित्तल, रमेश वर्मा, संजय चौधरी, श्वेता अग्रवाल, सौरभ वर्मा, अंकित सिंगला, सुशील गोयल, जयभगवान मित्तल, राजेश टांक , पुनीत जैन, राजेश बडनपुर, महावीर गुप्ता, दीपक सिंगला, सत्यवान, अवधेश शर्मा, नत्थुराम, प्रभात आदि मौजूद रहे।