Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

जिला फतेहाबाद की बैठक

Like Up: (0)
Like Down: (0)
Created: 01 Jul. 2019
भारत विकास परिषद जिला फतेहाबाद की बैठक आज भुना शाखा के सानिध्य में लक्की वैष्णो ढाबा पर जिला अध्यक्ष  श्री रविन्द्र मेहता की अध्यक्षता में हुई ।इस बैठक में क्षेत्रीय मंत्री सी.पी.आहूजा (संस्कार) , क्षेत्रीय मंत्री के.के. अरोड़ा (संपर्क) का मार्गदर्शन मिला । प्रान्तीय अध्यक्ष श्री महिपाल यादव जी , प्रान्तीय महासचिव श्री हरिओम भारद्वाज व प्रान्तीय कोषाध्यक्ष श्री हुकम चंद जी के कुशल नेतृत्व में हुई ये बैठक भी नए आयाम को छुएगी । हरिओम जी ने एक शाखा एक गांव , शाखा विस्तार , विभिन्न प्रकल्पों की चर्चा की।प्रान्तीय संगठन मंत्री श्री जिया लाल बंसल ने सदस्य विस्तार पर अपनी बात रखी । श्री ललित चोपड़ा जी (प्रान्तीय प्रकल्प प्रमुख , भारत को जानो)व जिला प्रकल्प प्रमुख श्री कैलाश शर्मा ने भारत को जानो शाखा प्रकल्प प्रमुखों को दिशा निर्देश दिए ।श्री अनूप जी (प्रान्तीय प्रकल्प प्रमुख)ने ट्रस्ट व सोसायटी बारे चर्चा की । श्री कुश जी प्रान्तीय नेत्रदान प्रमुख व श्री जितेन्द्र तूर जिला नेत्रदान प्रकल्प प्रमुख ने सभी शाखायो के दायित्व धरियो से नेत्रदान प्रकल्प को आगे बढ़ने को कहा। मेडम सरस्वती लंबोरिया (जिला महिला प्रमुख )जी ने महिलाओं की संख्या बढ़ाने पर बल दिया । टोहाना शाखा  के दायित्वधरि ,जाखल शाखा के सदस्यों ने प्रमोद जी अध्यक्ष के व रतिया शाखा से श्री राज सिंगला जीअध्यक्ष , फतेहाबाद से श्री कृष्ण ग्रोवर अध्यक्ष , भुना शाखा से अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण शर्मा जी के नेतृत्व में भाग लिया। भुना शाखा द्वारा की गई व्यवस्था सहरानीय थी । सहभोज व व्यंजन लजीज थे । भुना शाखा का जिला की टीम की तरफ से दिल से आभार । सभी शाखायो के कर्मठ कार्यकर्तायों व अधिकारियों द्वारा बैठक को सफल बनाने , अपना कीमती समय देने के लिए एक बार फिर धन्यावाद ।