Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

स्वच्छता अभियान कायाकल्प 2019 को लेकर रैली

In: Jhakhal
Like Up: (0)
Like Down: (0)
Created: 30 Jul. 2019

दिनांक 23 जुलाई दिन मंगलवार को भारत विकास परिषद शाखा जाखल की एक ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाखल मंडी द्वारा निकाली गई स्वच्छता अभियान कायाकल्प 2019 को लेकर रैली में विशेष सहयोग किया गया। इस रैली में जाखल परिषद की ओर से आशा वर्करों व बच्चों के सहयोग से लोगों को स्वच्छताा अपनाने के लिए जागरूक किया गया। रैली में स्कूली छात्राओं, आशा वर्करों व स्वास्थ्य विभाग कर्मियों सहित विभिन्न समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लेते हुए लोगों को स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. सुशील गर्ग ने रैली को रवाना किया जबकि उनके साथ नगर पालिका प्रधान प्रतिनिधि नोहर चंद गोयल,पार्षद हरविंदर सिंह, पार्षद बिक्रमजीत सिंह, पार्षद विक्रम सैनी सहित अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार समिति राष्ट्रीय सचिव राजेश शर्मा, भारत विकास परिषद अध्यक्ष प्रमोद गर्ग व केमिस्ट एसोसिएशन की ओर से महावीर गोयल ने भी हिस्सा लिया। स्वास्थ्य केंद्र से शुरू हुई रैली मॉडल टाउन पार्क से होती हुई अनाज मंडी से होकर वापस अस्पताल पहुंची। जहां डॉप्त सुशील गर्ग ने अभियान के बारे में बताया कि जब तक हम स्वयं अपना व अपने आसपास का क्षेत्र साफ सुथरा नहीं रखते तब तक समाज के साफ-सुथरा होने की कल्पना भी नहीं कर सकते उन्होंने बच्चों व सभी उपस्थित लोगों को कूड़े कचरे के निस्तारण संबंधी भी विस्तार से बताया वह अपने घरों में डस्टबिन लगाने पर कूड़ा करकट का सही निस्तारण करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में भाजपा के जिला सचिव हरीश गर्ग,एलटी सुरेंद्र कुमार, हेल्थ इंस्पेक्टर रमेश कुमार, डॉक्टर गीतिका संहिता स्वास्थ्य केंद्र के अन्य स्टाफ कर्मियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।