Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
मासिक कार्यकारणी बैठक
दिनांक 19 अगस्त 2019 को भारत विकास परिषद शाखा नरवाना की मासिक बैठक का आयोजन डॉ• भूप सिंह जी के निवास स्थान पर किया गया । बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष रमेश वर्मा जी ने की। मासिक बैठक में मुख्य रूप से आगामी होने वाले कार्यक्रम जैसे समूह गान प्रतियोगिता , भारत को जानो प्रतियोगिता के बारे में विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने आगामी कार्यक्रम समूह गान प्रतियोगिता और भारत को जानो प्रतियोगिता के तिथि निर्धारण और स्थान निर्धारण के विषय में अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए ।
जिला अध्यक्ष सुरेश मित्तल जी ने बताया कि प्रांतीय समूह गान प्रतियोगिता 3 नवंबर को भिवानी में तथा प्रांतीय भारत को जानो प्रतियोगिता 17 नवंबर को तोशाम में होना निर्धारित है । अतः शाखा स्तर पर भारत को जानो प्रतियोगिता 10 नवंबर तथा समूह गान प्रतियोगिता 20 अक्टूबर को करना निर्धारित हुआ। भारत को जानो प्रतियोगिता का स्थान 'आदर्श बाल मंदिर' व समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन के लिए 'ग्रीन वैली' के स्थान पर चर्चा हुई। इसके अतिरक्त बैठक में उपस्थित महिला प्रमुख श्रीमती श्वेता अग्रवाल जी ने प्रांतीय कार्यकारिणी की तरफ से दिए गए दिशा-निर्देश अनुसार , 'पॉलिथीन मुक्त अभियान' के बारे में चर्चा की। इस उद्देश्य के लिए उन्होंने एक प्रस्ताव रखा, जिसमें घरों से पुरानी बेडशीट या कपड़े इकट्ठा कर के उनके बैग बनाकर समाज में वितरित करने पर विचार किया गया । सभी ने इस विचार को स्वागत योग्य बताया और श्री राजकुमार जी ने इसके लिए अपनी तरफ से सहयोग राशि की घोषणा की। इसके अलावा परिषद के संरक्षक डॉ विनोद गुप्ता जी , जिला अध्यक्ष सुरेश मित्तल जी, शाखा अध्यक्ष रमेश वर्मा जी , सचिव सुमित शर्मा जी, कोषाध्यक्ष प्रवीण मित्तल जी ने परिषद के दो स्थाई प्रकल्प - 'भारत विकास परिषद चैरिटेबल लैबोरेट्री' और 'नेत्र प्रत्यारोपण बैंक' के बारे में भी चर्चा की । वहां पर उपस्थित सभी सदस्यों ने इन सभी विषयों पर खुल कर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। बैठक में प्रवीण गोयल जी , सुशील जी , महावीर प्रसाद गुप्ता जी , राजकुमार जी , राजेश बडनपुर जी , राजेश टांक जी, पवन जी , सत्यवान जी ,दीपक सिंगला जी व अन्य सदस्य मौजूद रहे।