Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता
दिनांक 18 अगस्त को शाखा ऐलनाबाद द्वारा राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन लढ़ा रिसोर्ट ऐलनाबाद में आयोजित किया गया। जिसमें प्रथम निवेदिता सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दिव्तीय स्थान सी आर डी ए वी स्कूल व तृतीय स्थान पर डी ए वी पब्लिक स्कूल रहा। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि श्री भूप सिंह घासोलिया जी पूर्व सरपंच धोलपालिया, कार्यक्रम अध्यक्ष श्री हरि ओम भारद्वाज महासचिव भाविप हरियाणा पश्चिम, विशिष्ट अतिथि श्रीमती निताशा राकेश सिहाग जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा सिरसा, विशिष्ट अतिथि श्री रमेश सिहाग कोषाध्यक्ष कच्चा आढ़ती एसोसिएशन ऐलनाबाद, व निर्णायक श्रीमती मंजू अग्निहोत्री व श्रीमती सुरेंदर कौर ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके वन्दे मातरम गीत से की गई। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हरि ओम भारद्वाज प्रांतीय महासचिव ने की। समूहगान प्रतियोगिता में सात स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। मंच का संचालन शाखा सचिव महेंद्र वर्मा व राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता के सयोजक श्री चन्द्र प्रकाश सोनी ने किया। कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध गायकर सिकंदर सागर ने सर् छोटू राम सीनियर सेकंडरी स्कूल की टीम के साथ देश भक्ति से ओतप्रोत पापा कब आओगे गीत का प्रमोशन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांतीय महासचिव हरि ओम भारद्वाज ने कहा कि परिषद द्वारा प्रतियोगिता करवाना कोई मकसद नहीं है। परिषद चाहती है कि बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा हो। देश भक्ति को भावना जागृत हो। इस मौके पर मुख्यातिथि भूप सिंह घासोलिया व विशिष्ट अतिथि निताशा राकेश सिहाग ने बच्चों व अभिभावकों को नशे के प्रति जागरूक किया और इसके खात्मे के लिए सघर्ष करने की अपील की। घासोलिया जी ने कहा कि चिटा बेचने व सेवन करने वाले लोगों के खिलाफ देश द्रोही जैसे मुकदमे लागू करने की अपील की। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष डॉ एन आर सिद्ध, शाखा संरक्षक डॉ सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, भारत को जानो के जिला प्रमुख भोजा राम मेहता, जिला सचिव नरेंद्र सपरा, ट्रस्ट अध्यक्ष हरी प्रशाद लढ़ा, समूहगान प्रकल्प प्रमुख चंद्र प्रकाश सोनी, बलवंत सहारण, राजेन्द्र सिंह जांगड़ा, दयाल सिंह भट्टी, ईश्वर सोनी, डॉ लाजपत राय सचदेवा, कोषाध्यक्ष अमित मोदी, सचिव महेंद्र वर्मा, महिला प्रमुख प्रेमलता सपरा, प्रकल्प प्रमुख शिखा लढ़ा, सह प्रमुख सुनीता लढ़ा, राज रानी गुप्ता, राज सचदेवा, उषा मेहता, मोहिनी सिद्ध, बनवारी लाल सहारण, पूर्व सरपंच ब्रह्मानन्द शर्मा, परवीन शर्मा, सतबीर ठाकुर, विनोद गिगोरानी, पार्षद रमेश इटकान, पार्षद सुरजा राम सहित लोग उपस्थित थे।