Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
दायित्व ग्रहण कार्यक्रम
भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा बरवाला द्वारा 17 अगस्त 2019 को श्री कृष्ण धर्मशाला अनाज मंडी बरवाला में दायित्व ग्रहण समारोह, परिवार मिलन समारोह एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संजय कुमार जी डीएसपी बरवाला ने शिरकत की और विशिष्ट अतिथि श्री रणधीर सिंह धीरू मार्केट कमेटी चेयरमैन बरवाला, श्री राजू भगत सरसोद, श्री वजीर गिल चेयरमैन निगरानी कमेटी बरवाला और कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री महिपाल यादव जी प्रांतीय अध्यक्ष, श्री हुकुम चंद गोयल प्रांतीय कोषाध्यक्ष, श्री जियालाल बंसल प्रांतीय संगठन मंत्री व श्री मांगेराम शाखा विस्तारक संयोजक ने की कार्यक्रम के मंच का संचालन श्री भारत भूषण पाहवा जिला सचिव जी ने किया इस अवसर पर परिषद की नई कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण श्री हुकुम चंद गोयल जी के द्वारा करवाई गई नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष पद पर श्रीमती सुनीता मनचंदा जी को सचिव के पद पर श्रीमती पूजा संदूजा जी को कोषाध्यक्ष के पद पर श्रीमती मंजू मेहता जी को व महिला प्रमुख कुमारी आशा चुग जी को शपथ ग्रहण करवाई गई नई अध्यक्षा श्रीमती सुनीता मनचंदा जी ने अपने संबोधन में कहा कि वह अपनी टीम और सदस्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सच्ची निष्ठा से अपने कार्य करेंगी कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख श्री देवराज असीजा जी, श्री सतबीर नेहरा जी, डॉ राजेंद्र मोर्य जी और श्री संजय मेहता जी रहे इस अवसर पर प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री हुकुम चंद गोयल जी ने श्री ओम प्रकाश रहेजा जी के कार्य को सराहा उन्होंने कहा कि रहेजा जी एक ऊर्जावान अध्यक्ष रहे उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर अपने कार्यकाल में बहुत से प्रोजेक्ट लगाएं बहुत ही सराहनीय काम किए इस अवसर पर परिषद संस्थापक डॉक्टर सुंदरलाल चावला जी, श्री राजेश सलूजा जी, श्रीमती निशा मेहता जी, श्री संदीप मेहता जी, श्री धीरज सरदाना जी, श्री सुरेश ढींगरा जी, श्री पंकज मेहंदीरत्ता जी, श्री राहुल चोपड़ा जी, श्री गुलशन भूटानी जी, श्री रामलाल मोरिया जी, श्री लाल चंद जी डीएसपी रीडर, श्री ओम प्रकाश मनचंदा जी, श्री प्रकाश चंद पूनिया जी, श्री साधु राम जाखड़ जी, श्री शिव कुमार कौशिक जी, श्री देवेंद्र शर्मा जी, श्रीमती निर्मला जी, श्रीमती सुधा शर्मा जी, श्री सनी मेहता जी, श्री महेश कपिल जी, श्री हरबंस लाल वधवा जी, श्री चंद्रभान चोपड़ा जी, श्री राधेश्याम मेहता जी, श्री रमेश कथूरिया जी व पार्षद अनिल संदूजा जी मौजूद रहे