Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

गो सवामनी का आयोजन

Like Up: (0)
Like Down: (0)
Created: 11 Aug. 2019

आज भारत विकास परिषद शाखा चरखी दादरी द्वारा श्री कृष्ण गोशाला दिल्ली बाई पास रोड़ में एक गो सवामनी लगाई गई।। गो सवामनी का आयोजन डॉ श्रीमती आशा पाहवा जी के सौजन्य से किया गया।। गो सवामनी का संकल्प डॉ आशा पाहवा जी की सुपुत्री के हाथों सम्पन्न हुआ।। जिला सचिव जय भगवान अग्रवाल ने बताया की इस अवसर पर निम्नलिखित सदस्य उपस्थित रहे वरिष्ठ एडवोकेट श्रीमान जीतराम जी गुप्ता, जिला अध्यक्ष श्री राजीव अरोड़ा जी जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती मंजू जी वत्स, जिला सचिव जय भगवान अग्रवाल, बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्री ऋषिपाल जी पहल, एडवोकेट तेजेन्द्र जी श्योराण व श्री दर्शन कुमार जी ।