Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई एवं महाराणा प्रताप शहादत दिवस
भारत विकास परिषद् शहीद चंद्रशेखर आजाद शाखा हिसार के तत्त्वाधान में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 की अमर सेनानी वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के 161वें बलिदान दिवस पर लक्ष्मी बाई चौक पर स्थित महारानी लक्ष्मी बाई की भव्य विशाल प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। महारानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए प्रकल्प प्रमुख आर के बेरवाल ने बताया कि लक्ष्मीबाई ने सिर्फ 29 वर्ष की उम्र में अंग्रेज साम्राज्य की सेना से लोहा लेते हुए 18 जून 1858 को रणभूमि में वीरगति को प्राप्त हुई ।भारतवर्ष उनकी शहादत को नमन करता है । इसी दिन 1776 में हिंदू शौर्य के प्रचंड सम्राट महाराणा प्रताप ने हल्दीघाटी युद्ध में मुगलों पर विजय प्राप्त की थी। इस अवसर पर शाखा के मुख्य संरक्षक गणेश दत्त शर्मा ,संरक्षक जगत लोहान, प्रकल्प प्रमुख आर के बेरवाल, संयोजक आचार्य पवन वत्स , अध्यक्ष धीरज शर्मा, संगठन सचिव सुनील दत्त शर्मा ,कोषाध्यक्ष सुरेश सरदाना, राजकुंवर सरस्वती, हनुमान जांगड़ा, परशुराम जन सेवा समिति के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा आदि ने पुष्पमाला के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की।