Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
तीज महोत्सव कार्यक्रम
भारत विकास परिषद शाखा चरखी दादरी द्वारा तीज महोत्सव का आयोजन स्थानीय परस राम हेत राम विद्यालय के प्रांगण में बहुत ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ बनाया गया कार्यक्रम का सुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ राजेश शर्मा जी व डॉ श्रीमती आशा पाहवा जी ने दीप प्रज्वलित करके किया व कार्यक्रम की सुरुआत वन्दे मातरम गीत के साथ हुई।।कार्यक्रम में महिलाओं में बड़े ही हर्षोल्लास एवं उत्साह का माहौल देखते ही बनता था।। कार्यक्रम में महिलाओं के व बच्चों के खेल एवं सांस्कृतिक प्रोग्राम बहुत ही आनंददायक रहे व पुरुषों की भागीदारी भी अत्यंत सराहनीय रही कार्यक्रम में कप्पल गेम भी उत्साहित करने वाले रहे।। कार्यक्रम में सभी नए शामिल हुए सदस्यों की भागीदारी भी उत्साह बढ़ाने वाली रही।।नए व सभी पुराने सदस्यों की सहभागिता अति सराहनीय रही नए व पुराने सभी सदस्यों के 90 परिवारों की उपस्थिति देखते ही बनती थी सभी सदस्यों ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया व कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने लजीज व्यजनों का स्वाद लिया।।कार्यक्रम में खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी सहभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती मंजू वत्स जी, शाखा महिला अध्यक्ष शाखा कोषाध्यक्ष श्री चन्दर मोहन जी श्रीमती मानसी कंसल जी, शाखा महिला संयोजिका श्रीमती रिम्पी बिन्दल जी, जिला अध्यक्ष श्री राजीव अरोड़ा जी, जिला सचिव जय भगवान अग्रवाल, श्री विजय गर्ग जी,श्री प्रमोद गुप्ता जी का विशेष योगदान रहा।