Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

नव सम्वत् कार्यक्रम

Like Up: (0)
Like Down: (0)
Created: 23 Apr. 2019

भारत विकास परिषद शाखा चरखी दादरी द्वारा नव विक्रमी संवत 2076 एवम मां भगवती के पावन नवरात्रों के शुभ अवसर पर 6 अप्रैल 2019 वार शनिवार को गीता भवन प्रांगण में सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड पाठ का भक्तिमय दिव्य आयोजन किया गया! सचिव राजेश गुप्ता व कोषाध्यक्ष चंद्रमोहन गोयल ने बताया कि परिषद द्वारा हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में यह धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन इसलिए किया गया जिससे जनसाधारण में हमारे सनातन हिन्दू नववर्ष के बारे में भी ज्ञान हो सके जो कि पाश्चात्य नववर्ष को ही नववर्ष मान बैठे हैं । आज इस दिव्य सुंदरकांड पाठ का प्रारंभ भगवान गणेश वंदना व भगवान श्री राम की स्तुति द्वारा किया गया! शाखा संरक्षक बाबू ईश्वर चंद जी एडवोकेट, बाबू जीत राम जी गुप्ता, श्री अरविंद जी मित्तल व श्री गंगाराम जी बिरोहडिया द्वारा ज्योत प्रज्वलित की गई! कार्यक्रम संयोजक हरीश गर्ग की टीम द्वारा संगीत की धुनों के साथ भव्य सुंदरकांड पाठ किया गया! पाठ का विश्राम मधुर भक्तिमय भजनों हनुमान चालीसा व आरती के साथ किया गया! इस अवसर पर श्रद्धालुओं को खीर, पंचमेवा व फल का प्रसाद एवं सुंदरकांड की पुस्तकें वितरित की गई! इस दिव्य सुंदरकांड पाठ के सुअवसर पर शहर के लोगों ने खूब आनन्द लिया और भक्ति विभोर होकर हर वर्ष हमारे हिन्दू सनातन नववर्ष को धूमधाम से मनाने का निश्चय किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था के सभी सदस्यों व महिला शाखा का विशेष सहयोग रहा!कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष डॉ.संजय गुप्ता,दादरी जिलाध्यक्ष राजीव अरोरा बलराम गुप्ता विशम्भर गोयल गोबिंद बालाजी, मनोज बिंदल मुकेश कंसल मुकेश बंसल ओमानन्द गुप्ता प्रमोद गुप्ता सतीश बजाज जयभगवान अग्रवाल सारंग कौशिक संजय जुनेजा जिला महिला प्रमुख मंजू वत्स शाखा महिला प्रमुख मानसी कंसल शाखा महिला संयोजिका रिम्पी बिंदल प्रभा गुप्ता रेखा गोयल रेणु जिंदल एवम अन्य सदस्यगण सपरिवार उपस्थित रहे और बहुत शानदार तरीके से कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को संभाला ।