Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
नव संवत पर परिषद भवन में हवन
सफीदों शाखा द्वारा रामपुरा रोड स्थित परिषद भवन में विक्रमी नव सम्वतसर के उपलक्ष में विशाल हवन का आयोजन किया गया। इस हवन कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद सफीदों शाखा के अध्यक्ष सुरेंद्र वत्स ने की। वहीं हरियाणा हज कमेटी के सदस्य अकबर खान राणा ने विशेष रूप से शिरकत की। आर्य समाज सफीदों के पुरोहित वासुमित्र के सानिध्य में हुए इस हवन में भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों के अलावा नगर के अनेक गण्यमान्य लोगों ने अपनी-अपनी आहुति डालकर राष्ट्र की सुख-समृद्धि की कामना की। शाखा अध्यक्ष सुरेंद्र वत्स ने कहा कि भारत विकास परिषद संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा व समर्पण पांच सूत्रों पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जब विचार, आहार और संगति शुद्ध होगी तो व्यक्तित्व भी शुद्ध होगा जिसको लेकर भाविप द्वारा समय समय पर संस्कार व सेवा के कार्य किये जाते हैं। अंग्रेज़ी शिक्षा-दीक्षा और पश्चिमी संस्कृति के प्रभाव के कारण आज भले ही सर्वत्र ईस्वी संवत का बोलबाला हो और भारतीय तिथि-मासों की काल गणना से लोग अनभिज्ञ होते जा रहे हों परंतु वास्तविकता यह भी है कि देश के सभी सांस्कृतिक पर्व व उत्सव भारतीय काल गणना के हिसाब से ही मनाई जाती हैं। इस मौके पर जिला महिला प्रमुख नसीम अख्तर, शाखा सचिव दलजीत वर्मा, कोषाध्यक्ष घनश्याम भाटिया, आचार्य सतीश शास्त्री, महिला शाखा प्रमुख मोनिका खर्ब, सुरेश चंद दीवान, विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।