Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
विश्व पृथ्वी दिवस ( world earth day)
भारत विकास परिषद शाखा नरवाना के तत्वाधान में आज स्थानीय नेहरू पार्क नरवाना में पृथ्वी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।
इस मौके पर भारत विकास परिषद नरवाना शाखा अध्यक्ष रमेश वर्मा ने बताया जिस प्रकार से प्राकृतिक संसाधनों का दोहन हो रहा है ,लगातार पेड़ों को काटा जा रहा है ,उनकी जगह पर नई पेड़ कम लगाए जा रहे हैं यह सब आने वाले समय और आने वाले बच्चों के भविष्य के लिए बड़ा खतरनाक साबित होने जा रहा है। इस मौके पर पर्यावरण प्रमुख डॉ भूपसिंह ने बताया कि इसी प्रकार से लोगों ने पेड़ों को काटने का यह क्रम निरंतर जारी रखा और भूमि का खनन और भूजल स्तर का गिरना एक बहुत बड़े खतरे का और ग्लोबल वार्मिंग की निशानी है।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए भारत विकास परिषद परिवार के द्वारा नरवाना के मुख्य चौक अपोलो चौक, सार्वजनिक स्थानों जैसे बस-स्टैंड, रेलवे-स्टेशन और नेहरू पार्क के सामने बैनर लगा कर के पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है ।
इस मौके पर नरवाना शाखा द्वारा 221 पौधे परिषद परिवार की तरफ से लगाने और उन्हें पोषित करने का निर्णय लिया गया।
इसके साथ साथ 101 पौधे शाखा सचिव सुमित शर्मा की तरफ से और 101 पौधे पूर्व शाखा सचिव सत्यवान की तरफ से भी लगाए जाएंगे।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेश मित्तल प्रांतीय संयोजक स्थाई प्रकल्प संजय चौधरी, कोषाध्यक्ष प्रवीण मित्तल दनौदा, जय भगवान मित्तल , अमित वर्मा ,राजेश टाँक, अरुण अग्रवाल, दीपक गर्ग और शाखा के गणमान्य लोग मौजूद रहे!