Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
स्वास्थ्य जांच शिविर
भाविप सिरसा शाखा द्वारा आज दिनांक 19.04.2019 को एक दंत एवं नेत्ररोग चिकित्सीय शिविर का आयोजन स्थानीय आर.के.जे. श्रवण वाणी निशक्तजन कल्याण केन्द्र में संजीवनी हस्पताल सिरसा के सौजन्य से किया गया। शिविर में बच्चों की नेत्र एवं दंत रोग से संबधित जांच निशुल्क की गई व उन्हें टूथपेस्ट, टूथब्रश वितरित किए गए। संजीवनी हस्पताल की ओर से जिन बच्चों को दंत अथवा नेत्र रोग की समस्या पाई गई, उन्हें हस्पताल की ओर से निशुल्क चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करवाने का जिम्मा लिया गया। विशिष्ट बच्चों का यह विद्यालय पांचवी कक्षा तक बच्चों को शिक्षा प्रदान करता है। इस समय इस विद्यालय में लगभग 60 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर आम धारा में शामिल हो रहे हैं। श्रीमती रेणू ग्रोवर, इस संस्थान की सहायक निदेशक ने अपने स्वागतीय अभिभाषण में यह जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में विशिष्ट बच्चों ने परंपरागत हरियाणवी वेशभूषा में हरियाणवी नृत्य का मनमोहक प्रदर्शन कर कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों एवं अतिथिगणों का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित था। परिषद की ओर से शाखाध्यक्ष रमेश जीन्दगर के नेतृत्व में कस्तूरी छाबड़ा, प्रांतीय संयोजक, दीपक शर्मा प्रांतीय सचिव, सुशील गुप्ता, डाॅ. राजकुमार निजात, सुरेन्द्र जोशी, सूर्यप्रकाश शर्मा शाखा सचिव, शाखा कोषाध्यक्ष डीएन अग्रवाल, मित्रसेन गर्ग, विश्वबंधु गुप्ता प्रकल्प प्रमुख, डीपी सिंगला, एस.पी.ग्रोवर, सतीश सुखीजा ने भाग लिया।