Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

दिव्यांग सहायता एवं पुर्नवास

Like Up: (0)
Like Down: (0)

भारत विकास परिषद् की चरखी दादरी शाखा द्वारा स्थानीय अग्रसेन धर्मशाला में निःशुल्क कृत्रिम अंगदान शिविर का आयोजन किया । शाखा सचिव राजेश गुप्ता ने बताया कि नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का शुभारंभ वैश्य एजुकेशन सोसायटी के पूर्व प्रधान राधेश्याम गर्ग ने किया और कैंप में फर्म निरंजन लाल नरेश कुमार का विशेष सहयोग रहा । कृत्रिम अंगों की सहायता से हमारे दिव्यांग भाई-बहन भी सामान्य व्यक्ति के समान सम्मानपूर्वक जीवन निर्वहन कर सकें और परिवारजनों पर आश्रित न रह कर अपने दैनिक कार्य स्वयं कर सकें । हिसार के विकलांग पुनर्वास केंद्र के अनुभवी चिकित्सकों की टीम जिसमें सीनियर टेक्निशियन प्रदीप कुमार और विक्रम कुमार द्वारा आज जरूरत मंद लोगों के हाथ और पैरों का नाप लिया गया ताकि उनके लिए उचित आकार के कृत्रिम हाथ और पैर तैयार किये जा सकें । इस शिविर के संयोजक संजय जुनेजा और सह-संयोजक जितेन्द्र गोयल ने बताया कि नगर के आस-पास के गाँवों के साथ साथ प्रांतभर के भाई बहन इस शिविर का लाभ लेने पहुँचे । जिसमें कुल 55 दिव्यांग लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ जो कृत्रिम हाथ और पैरों का लाभ ले पाएँगे । चिकित्सक दल के द्वारा अंगों के निर्माण में लगने वाले समय के अनुसार परिषद् द्वारा सभी लाभार्थियों को पुनः सूचित कर दिया जाएगा ताकि वे उस दिन निर्धारित स्थान पर आकर अपने अंग ले सकें । इस अवसर पर परिषद् के प्रांतीय संयोजक (सेवा प्रकल्प) राजीव अरोडा, जिला सचिव जय भगवान अग्रवाल, शाखा अध्यक्ष विजय गर्ग, कोषाध्यक्ष चन्द्र मोहन गोयल, उपाध्यक्ष मुकेश बंसल,सह सचिव सुमित डालमिया, कपिल अग्रवाल, भारत को जानो के जिला संयोजक सारंगपाणि, जिला संयोजक नेत्रदान प्रकल्प प्रदीप कौशिक, डाॅ• राजेश शर्मा, हरीश गर्ग, विनय गर्ग, संजय मुंजाल, विशम्भर गोयल, राजेश आर्य, प्रमोद गुप्ता, सुशील बंसल, कृष्ण गर्ग, राजेश चुटानी, बेटी बचाओ बेटी पढाओ प्रकल्प की प्रांतीय संयोजिका मंजू वत्स, नीतू बंसल, सीमा चुटानी आदि सदस्य उपस्थित थे ।