Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

मासिक कार्यकारणी बैठक

In: Sirsa
Like Up: (0)
Like Down: (0)

भारत विकास परिषद् शाखा सिरसा ग्की कार्यकारिणी की बैठक रविवार दिनांक 23-02-2020 को साय 5-00 बजे परिषद भवन, हिसार रोड, सिरसा में श्री रमेश जीदगर जी की अध्यक्षता में की गई । बैठक में संगठन के विस्तार व विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा के लिए दसवीं कक्षा के कोचिंग क्लास , फिजियोथेरेपी सैंटर आदि सेवा फिर से नये वर्ष 2020 ,-2021 में शुरू करने पर विचार किया गया। भवन में सुविधाओं के विस्तार के लिए भी चर्चा की गई। वह अन्य विषयों पर विचार किया गया। बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री रमेश गोयल, प्रांतीय महासचिव श्री हरिओम भारद्वाज, प्रांतीय विस्तार प्रमुख श्री हरबंस नारंग , जिला नेत्रदान प्रमुख श्री अशोक गुप्ता , जिला अध्यक्ष श्री प्रमोद मोहन गौतम , शाखा अध्यक्ष श्री रमेश जीदगर कोषाध्यक्ष श्री डी एन अग्रवाल व सहसचिव श्री गंगा धर वर्मा जी उपस्थित रहे। , सर्वसम्मति से सभी प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।