Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

गौ सेवा/गौ सरंक्षण

Like Up: (0)
Like Down: (0)

भारत विकास परिषद् शाखा चरखी दादरी के द्वारा मकर संक्रांति के पावन पर्व पर 23वीं गौ सवामणी श्रीकृष्ण गौशाला, नजदीक नई सब्ज़ी मंडी में लगाई गई। यह जानकारी शाखा सचिव राजेश गुप्ता व प्रैस सचिव जितेन्द्र गोयल ने देते हुए बताया कि इस सवामणी में शाखा सदस्य व नेत्रदान प्रकल्प के जिला संयोजक प्रदीप जी कौशिक का सहयोग रहा। प्रदीप जी कौशिक ने यह सवामणी अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में लगायी।गोसेवा प्रकल्प प्रमुख प्रवीण बिंदलने इस अवसर पर कहा कि प्राकृतिक संतुलन और वातावरण शुद्धि में गाय का अभिन्न योगदान है। मकर संक्रांति जैसे पावन पर्व पर गोसेवा का विशेष महत्व है।हम सबको मिलकर इस तरह के आयोजन करते रहने चाहिए । इस अवसर पर शाखा कोषाध्यक्ष चन्द्र मोहन गोयल, जिला संयोजक सारंगपाणि कौशिक, महिला शाखा संयोजिका रिम्पी बिंदल, सुनीता कौशिक,आस्था, कीर्ति,खजानी देवी, सुमित रवि गुप्ता, सतीश हडोदिया, गजानंद, नवल बधवानिया,राकेश कुमार, बजरंग सिंघल, कुलदीप गर्ग, मोहित सतीजा, पूनमचंद और अन्य गौभक्त मौजूद थे ।