Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

गौ सेवा/गौ सरंक्षण

Like Up: (0)
Like Down: (0)

भारत विकास परिषद् की दादरी महिला शाखा ने बीमार गायों की देख-रेख के लिए गोद लिए गांव कमोद की गऊशाला को 5100/- रूपये (इक्यावन सौ) की नगद राशि प्रदान की। यह जानकारी महिला शाखा अध्यक्ष मानसी कंसल एवं संयोजिका रिंपी बिंदल ने दी। उन्होंने बताया कि पक्षियों की दाना चुग्गा प्रभारी श्रीमती रेखा गोयल के मार्गदर्शन में महिलाओं ने धन संग्रह हेतु विशेष अभियान चलाया। एकत्रित की गई इस राशि को परिषद् की महिला शाखा ने गांव कमोद स्थित गऊशाला के प्रभारी भाई मंजीत एवं उनके सहायक हुक्मचंद शर्मा को बीमार गायों की दवा हेतु सौंप दिया।
इस अवसर पर सेवा प्रकल्प परिषद् के प्रांतीय संयोजक राजीव अरोड़ा, दादरी शाखा अध्यक्ष विजय गर्ग, सचिव राजेश गुप्ता,मानसी कंसल, रिंपी बिंदल, रेखा गोयल, सुजाता बंसल आदि साथ रहे।