Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
तुलसी वितरण कार्यक्रम
भारत विकास परिषद् शाखा हांसी की महिला विंग द्वारा संस्कृति सप्ताह मनाते हुए आज शहीद भगत सिंह हाई स्कूल में तुलसी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | शाखा महिला प्रमुख सविता भरद्वाज ने बताया कि तुलसी औषधीय गुणों से भरपूर है | आयुर्वेद में तो तुलसी को उसके औषधीय गुणों के कारण विशेष महत्व दिया गया है | तुलसी ऐसी औषधी है जो ज्यादातर बीमारियों में काम आती है | तुलसी का उपयोग सर्दी-जुकाम, खांसी, दंत रोग और श्वास सम्बंधी रोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है | इस अवसर पर सुमन कौशिक, वंदना पोपली, चंद्र अरोड़ा, उर्मिला वत्स, अंजना, मंजू शर्मा, शाखा अध्यक्ष राम अवतार सिंह उपस्थित थे |