Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
भारत को जानो प्रतियोगिता (प्रश्न मंच)
भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा बरवाला द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता व गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम दिनांक 13 .11.2019 को बजाज गुरुकुल स्कूल हांसी रोड बरवाला मै सुबह 9:00 बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व विधायक व भाजपा नेता श्री वेद नारंग जी ने दीप प्रज्वलित करके किया विधायक जी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा बहुत अच्छा कार्य कर रही है इस प्रतियोगिता से बच्चों का सामान्य ज्ञान बढ़ता है इस प्रतियोगिता में लगभग 40 टीमों ने भाग लिया जूनियर वर्ग में स्वामी रामदेव स्कूल प्रथम रही सीनियर वर्ग में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल नहर कोठी बरवाला प्रथम रही गुरु वंदन छात्र अभिनंदन के मुख्य अतिथि श्री संजय सिंह डीएसपी बरवाला नेैं
भी इसमें भाग लिया खंड शिक्षा अधिकारी सिरी ज्ञान सिंह जी व श्री महान सिंगला जी गौ भक्त विशेष आमंत्रित अतिथि रहे भारत को जानो की अध्यक्षता श्री ओमप्रकाश रहेजा जी वह गुरु वंदन छात्र अभिनंदन की अध्यक्षता डॉक्टर सतीश वर्मा जी परिषद की अध्यक्षा सुनीता मनचंदा जी ने अपने संबोधन में प्रतियोगिता में पधारे सभी स्कूलों के बच्चों का स्टाफ का स्कूल प्रबंधन कमेटी का विशेष करके बजाज गुरुकुल स्कूल के डायरेक्टर श्री अश्विनी बजाज जी एंकरिंग कर रहे भारत भूषण जी सुमन सलूजा जी सचिव पूजा संदूजा जी कोषाध्यक्ष मंजू मेहता जी व जज की भूमिका में श्री ताराचंद असीजा जी श्री राधेश्याम मेहता जी व मैडम सुमन जी एवं परिषद के सभी सदस्यों का वह स्कूल के सभी स्टाफ का धन्यवाद किया गुरुवंदन छात्र अभिनंदन के तहत 25 अध्यापकों को सम्मानित किया गया व सभी बच्चों को मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट दिए गए इस प्रोग्राम में संस्थापक अध्यक्ष श्री सुंदर लाल चावला जी, श्री ओमप्रकाश मनचंदा जी, पार्षद अनिल संदूजा जी, पार्षद सोनिया आनंद जी, श्री संजय मेहता जी , श्री देवराज असीजा जी, श्री कपिल शर्मा जी, श्री टीटू वधवा जी, डॉक्टरअनंत राम जी, मास्टर सूबे सिंह शेखावत जी, श्री वीरेंद्र सोनी जी, श्री सुरेंद्र सोनी जी, श्री सुशील आनंद जी, श्री सुरेश ढींगरा जी व श्री धीरज सरदाना जी मौजूद रहे