Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
कोरोना योद्धाओं का सम्मान
भारत विकास परिषद शाखा चरखी दादरी द्वारा आज मुरारी लाल रासिवासिया आयुर्वेदिक कॉलेज चरखी दादरी में अस्थाई रूप से बनाए गए कोविड-19 हस्पताल में कार्यरत डॉक्टर्स, नर्सों व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया।परिषद अध्यक्ष विजय गर्ग व सचिव राजेश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन व विधायक सोमवीर सांगवान रहे। उन्होंने कोविड-19 हस्पताल में कार्यरत डॉ संदीप, डॉ गौरव भारद्वाज , डॉ साक्षी , डॉ आरव शर्मा, डॉ धर्मवीर, डॉ रोहित, डॉ कृष्णा, डॉमोनिका और डॉ अनीता को अपने कर कमलों से प्रशस्ति पत्र भेंट कर व फटका पहना कर सम्मानित किया। इसी कड़ी में नर्स सीमा सांगवान, सीमा जांगड़ा, नीलम, सुमन सांगवान ,अंजू,रेनू ,बबीता, शकुंतला, गीता,वीणा, प्रनीत, सुशीला, संतोष,सीमा श्योराण को परिषद् द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इसके साथ-साथ दस चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा की कोरोना वायरस रूपी महामारी से समाज को बचाने में डॉक्टर्स व समस्त मेडिकल स्टाफ का अहम योगदान है, स्वयं के जीवन को जोखिम में डालकर समाज व देश के लिए कार्य करना सच्ची सेवा है। इनके कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। परिषद के संस्थापक सदस्य अधिवक्ता जीतराम गुप्ता ने कहा कि कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना, उनका हौसला बढ़ाना हम सबकी नैतिक जिम्मेवारी है।संकट काल में इनके समर्पण भाव को देखकर हर भारतवासी अभिभूत है, नतमस्तक है। परिषद के प्रांतीय संयोजक राजीव अरोड़ा ने कहा कि आज डॉक्टर्स जिस तरह से इस महामारी के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए हैं ,वह हम सबके लिए एक आदर्श है ।यह समाज के सच्चे प्रहरी है, भारत विकास परिषद पूरे देश में इन योद्धाओं के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित कर रही है। अंत में शाखा अध्यक्ष विजय गर्ग द्वारा मुख्य अतिथि तथा कार्यक्रम में शामिल सभी महानुभावों का धन्यवाद किया गया इस अवसर पर परिषद की प्रांतीय संयोजक मंजू वत्स, दादरी एजुकेशन सोसायटी की अध्यक्षा डॉ विद्या गूप्ता,शाखा कोषाध्यक्ष चंद्र मोहन गोयल,उपाध्यक्ष संजय कलकल, जिला संयोजक प्रदीप कौशिक व सांरंगपानी कौशिक, डॉ संजीव मड़िया, विकास गुप्ता, डॉ आशा पाहवा, पूर्व मैनेजर राजपाल सांगवान आदि सदस्य उपस्थित रहे।