Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

पक्षियों के लिए दाना चुगा पानी

Like Up: (0)
Like Down: (0)

भारत विकास परिषद शाखा चरखी दादरी द्वारा बाबा राम नारायण बगीची शहर चरखी दादरी में पक्षियों के लिए दाना- पानी के सकोरे रखे गए ।शाखा अध्यक्ष विजय गर्ग व सचिव राजेश गुप्ता ने बताया की बेजुबान पक्षियों के लिए गर्मी के इस मौसम में दाना चुगा पानी की व्यवस्था करना परिषद का एक मुख्य प्रकल्प है। शाखा स्तर पर हर वर्ष इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।दाना चुगा कार्यक्रम प्रभारी रेखा गोयल ने कहा कि पक्षियों की देखभाल करना हम सबकी नैतिक जिम्मेवारी है।जीव जन्तुओ पर दया करना अत्यंत पुनित कार्य व सच्ची मानवता है। हम सब का कर्तव्य बनता है कि अपने अपने घरों की छतों पर व सार्वजनिक स्थानों पर पक्षियों के लिए दाना पानी का प्रबंध करें। प्राकृतिक संतुलन बनाये रखने में पक्षियों का अहम योगदान है। इनका संरक्षण व बचाव करना स्वंय मानव जाति के लिए लाभदायक व कल्याणकारी है। इस अवसर पर परिषद के प्रान्तीय पदाधिकारी मंजू वत्स व राजीव अरोड़ा, शाखा कोषाध्यक्ष चन्द्र मोहन गोयल, उपाध्यक्ष मुकेश बंसल, जिला संयोजक प्रदीप कौशिक व सांरंगपाणि कौशिक, शाखा महिला प्रमुख मानसी कंसल, शाखा सदस्य डॉ. राजेश शर्मा, प्रदीप आर्य, गीता गर्ग, डॉ. आशा पाहवा, प्रभा गुप्ता,सीमा चुटानी,रचना चुटानी,नीतू बंसल,गौतम, प्रतीक,,पंडित मनोहर लाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।